• img-fluid

    गरीबी के दौर से बाहर निकलने को तैयार देश, मुकेश अंबानी बोले- 2047 तक $40 ट्रिलियन की इकोनॉमी होगा भारत

  • December 29, 2022

    नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा है कि ऐसे समय में जब अनिश्चतता, उतार-चढ़ाव और दुनिया के कई हिस्सों में तनाव का माहौल है भारत को वैश्विक स्तर पर एक शाइनिंग स्पॉट के तौर पर देखा जा रहा है।

    मुकेश अंबानी ने ये बातें गुरुवार को ऑनलाइन तरीके से आयोजित रिलायंस फैमिली डे फंक्शन 2022 के दौरान कही हैं। उन्होंने कहा कि कमियों, बिखराव और व्यापक गरीबी के युग से भारत समावेशी समृद्धि, अवसरों की प्रचुरता और 1.4 अरब भारतीयों के जीवन की सरलता और गुणवत्ता में अकल्पनीय सुधार के युग में प्रवेश करेगा।


    अंबानी ने कहा, “हम अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी वर्ष 2047 तक स्थायी और स्थिर तरीके से 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं। यह लक्ष्य यथार्थवादी और प्राप्त करने योग्य है।” उन्होंनें कहा भारत को युवा आबादी, परिपक्व लोकतंत्र और तकनीक की नई शक्ति प्राप्त है।

    फैमिली फंक्शन में बोलते हुए अदाणी ने कहा हम ऐसे समय में जी रहे हैं जब दुनिया 21वीं सदी को “भारत की सदी” के रूप में देखने लगी है। अगले 25 साल भारत के 5,000 साल पुराने इतिहास में सबसे ज्यादा परिवर्तनकारी होने जा रहे हैं। भारत व्यापक आर्थिक विकास हासिल करने के लिए तैयार है।

    Share:

    इन्दौर में तैनात रहेंगी 30 पड़ोसी जिलों की एम्बुलेंस

    Thu Dec 29 , 2022
    शहर के मरीजों को नहीं होगी परेशानी, स्वास्थ्य विभाग ने प्रवासियों के लिए नई व्यवस्था की इंदौर। इन्दौर में हो रहे प्रवासी सम्मेलन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न होटलों, चौराहों, थानों में लगभग तीस 108 एम्बुलेंस की तैनाती की है। शहर के मरीजों को असुविधा न हो, इसलिए पड़ोसी जिलों से 108 एम्बुलेंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved