पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में बाढ़ और कोरोना को लेकर स्थिति भयावह है। बिहार जैसे 12.60 करोड़ घनी आबादी वाले राज्य में अभी तक मात्र 0.35% लोगों की कोरोना जांच हुई है। प्रति 10 लाख आबादी पर मात्र 3508 लोगों की जांच हो रही है जो देश में सबसे कम है।
उन्होंने कहा कि बिहार में 140 दिनों में प्रतिदिन जांच का औसत सिर्फ़ 3158 है। विगत 2 हफ़्तों से एंजीजन टेस्ट को छोड़ दें तो आज भी बमुश्किल 3000 जांच हो रही है। बिहार की जुलाई महीने में पॉजिटिविटी दर 12.54% है जो देश में सबसे ज्यादा है।
तेजस्वी ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि बिहार में आरटी-पीसीआर टेस्ट की क्षमता क्यों नहीं बढ़ाई जा रही। इस जांच से ही कोरोना की सटीकता का पता चलता है। एंटीजन टेस्ट में बहुत सी विसंगतियां सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि 4 महीनो में बिहार से कई छोटे राज्यों ने काबिले तारीफ़ काम करते हुए अपने राज्यों की अस्पतालों का क्षमतावर्धन किया। उन्होंने मेकशिफ़्ट हॉस्पिटल बनाए। जबकि बिहार के मुख्यमंत्री ने इतने दिनों में एक भी नया अस्पताल नहीं बनाया। तेजस्वी ने कहा, बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी दयनीय है कि नीतीश के 15 साल के शासन के बाद भी अस्पतालों में रुई और सुई के अलावा ज़रूरी मेडिकल उपकरण उपलब्ध नहीं है।
आंकड़ों की बाजीगरी छोड़ गंभीर बने सरकार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना से सिर्फ जुलाई में अभी तक बिहार 25 दिनों में 159 लोगों की मौत हुई है। यानी प्रतिदिन 6 लोगों की मौत हो रही है। जो बिना जांच और इलाज के मर रहे हैं। उनकी गिनती ही नहीं है। सरकार को आंकड़ों की बाज़ीगरी छोड़ अब तो गंभीर होना चाहिए। (एजेन्सी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved