• img-fluid

    देश में पहली तिमाही के दौरान सोने के आयात में 81 प्रतिशत की गिरावट

  • August 17, 2020

    नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रेल -जून) के दौरान देश में सोने का आयात 81.22 फीसदी घटकर 2.47 अरब डॉलर रह गया है।

    वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी के बीच सोने की मांग में भारी गिरावट आई है, जिससे आयात घटा है। वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में सोने का आयात 13.16 अरब डॉलर यानी 91,440 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में चांदी का आयात भी 56.5 फीसदी घटकर 68.53 करोड़ डॉलर या 5,185 करोड़ रुपये रह गया। सोने और चांदी के आयात में कमी से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिली है। आयात और निर्यात का अंतर व्यापार घाटा कहलाता है।

    गौरतलब है कि अप्रैल-जुलाई के दौरान व्यापार घाटा कम होकर 13.95 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 59.4 अरब डॉलर था। पिछले साल दिसंबर से सोने का आयात लगातार घट रहा है। मार्च में सोने का आयात 62.6 फीसदी, अप्रैल में 99.93 फीसदी, मई में 98.4 फीसदी और जून में 77.5 फीसदी घटा है। हालांकि, जुलाई में सोने का आयात 4.17 फीसदी बढ़कर 1.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1.71 अरब डॉलर रहा था।

    उल्लेखनीय है कि भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग पूरा करता है। सालाना देश में 800 से 900 टन सोने का आयात होता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Mon Aug 17 , 2020
    17 अगस्त 2020 1. पानी से निकाला दरख्त एक, पात नहीं पर डाल अनेक। उस दरख्ते की ठंडी छाया, नीचे कोई बैठ न पाया। उत्तर. फ़वारा 2. दिखने में मैं सींकिया पहलवान, लेकिन गुणों में हूं बलवान। शीतल, मधुर और तरल रसीला, गांठ दार परिधान। उत्तर. गन्ना 3. कॉलगेट सी, मौत हूं मैं, नशेबाज की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved