-पहली तिमाही में जीडीपी में रही थी 23.9 फीसदी की गिरावट
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.5 फीसदी की गिरावट आई है। सरकार ने जीडीपी के आंकड़ें जारी किए हैं। हालांकि, जीडीपी में यह गिरावट सभी विश्लेषकों के अनुमान से बहुत कम है।
उल्लेखनीय है कि रेटिंग्स एजेंसियों और विश्लेषकों ने 8 फीसदी से 12 फीसदी तक की गिरावट का अनुमान जताया था। लेकिन, सबसे कम गिरावट का अनुमान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का था। आरबीआई ने 8.6 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया था, जबकि पहली तिमाही में 23.9 फीसदी की गिरावट आई थी।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने जीडीपी में 8.6 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया था। वहीं, रेटिंग्स एजेंसियों में मूडीज ने 10.6 फीसदी, केयर रेटिंग ने 9.9 फीसदी, क्रिसिल ने 12 फीसदी, इक्रा ने 9.5 फीसदी और एसबीआई रिसर्च ने भी 10.7 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved