img-fluid

देश में 12-18 आय़ुवर्ग के बच्चों को लग सकेगा टीका, स्वदेशी vaccine कोर्बेवैक्स को DCGI ने दी मंजूरी

February 22, 2022

नई दिल्ली। देश में 12-18 आयुवर्ग के बच्चों (children aged 12-18) को भी कोरोना से बचाव का टीका लग सकेगा। सोमवार को बायोलॉजिकल ई (biological E) की स्वदेशी वैक्सीन कोर्बेवैक्स (Indigenous Vaccine Corbevax) को भारतीय औषधि महानिय़ंत्रक (डीसीजीआई ) (Drug Controller General of India (DCGI)) ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।


कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ स्वदेशी रूप से विकसित देश का पहला आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट टीका है। इससे पहले 28 दिसंबर को वयस्कों में आपात स्थिति में कोर्बेवैक्स के सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी।

बायोलॉजिकल ई की कार्यकारी निदेशक महिमा डाटला ने खुशी जाहिर करते कहा कि सरकार द्वारा दी गई अनुमति के बाद कोरोना के खिलाफ जंग को जीतने के करीब पहुंच गए हैं। बच्चों का पूर्ण टीकाकरण होने के बाद स्कूल में शिक्षा फिर से सामान्य रूप से शुरू हो सकेगी।

बायोलॉजिकल-ई ने अक्टूबर 2021 में क्लीनिकल परीक्षण शुरू किया और दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के नतीजे में पाया गया कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है।

उल्लेखनीय है कि कोर्बेवैक्स टीका इंट्रामस्क्युलर यानी मांसपेशियों के रास्ते लगाया जाता है। इसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जाती है। कोर्बेवैक्स 0.5 मिलीलीटर (एकल खुराक) और 5 मिलीलीटर (दूसरी खुराक) की शीशी में उपलब्ध है। इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मातृभाषा में शिक्षा और औपनिवेशिकता की चुनौती

Tue Feb 22 , 2022
– गिरीश्वर मिश्र भारत की भाषिक विविधता का अद्भुत विस्तार और उसका सहज स्वीकार प्राचीन काल से इस देश में सामाजिक बर्ताव का अहम हिस्सा रहा है। अथर्ववेद में यह सन्दर्भ मिलता है कि यह धरती अनेक भाषाओं को बोलने वालों और धर्मों का अनुगमन करने वालों का भरण-पोषण करती है। भाषाओं की विविधता के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved