img-fluid

देशी-विदेशी मदिरा अब एक ही दुकान पर

December 23, 2021

  • नई आबकारी नीति हो रही तैयार

भोपाल। प्रदेश में आबकारी विभाग नहीं शराब नीति बना रहा है। नई शराब नीति में प्रदेश सरकार अब देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री एक ही दुकान से करने पर विचार कर रही है। अब प्रदेश में 11 डिस्टलरी के जिलों में सप्लाई के लिए टेंडर नहीं होंगे। सभी 11 डिस्टलरी को सभी संभागों में विदेशी शराब की तरह ही गोदामों में शराब रखना होगी और वहां से ठेकेदार शराब की गुणवत्ता व कीमत का अध्ययन कर शराब अपनी दुकानों के लिए खरीदेंगे।



वर्तमान में प्रदेश में विदेशी शराब की 1100 व देशी शराब की 2200 दुकानें हैं, नई नीति में देशी-विदेशी शराब की दुकानों की संख्या 3300 हो जाएगी। महुआ की शराब के लिए हेरीटेज शराब की नीति बनाई जा रही है। महुआ की शराब को बड़े शहरों व होटलों में भी आकर्षक पैकिंग में बेचा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में देशी शराब की कीमत को कम करने के लिए दूसरे प्रदेशों के डिस्टलरों को भी मंजूरी देने पर विचार किया जा रहा है।

शराब ठेकों के लिए छोटे-छोटे ग्रुप बनेंगे
शराब के ठेकों के लिए इस बार जिला स्तर पर एक ही सिंडीकेट को ठेका देेने के बजाय 3-5 दुकानों के छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर टेंडर कराए जाएंगे। गत वर्ष भी यह प्रस्ताव बना था पर शराब कारोबारियों ने नुकसान का हवाला दिया। विवाद की स्थिति बनते देख फिर अधिकांश जिलों में एक कंपनी बनाकर ठेके दिए गए थे।

अवैध शराब के लिए सख्त नियम
अवैध शराब कारोबार को रोकने के लिए भी नई नीति में दो प्रस्ताव है। पहला देशी शराब के अलग टेंडर खत्म होने से डिस्टलरी का एकाधिकार खत्म होंगे, कीमत में कमी आएगी। दूसरा महुआ की शराब हेरिटेज नीति से ग्रामीण क्षेत्र की शराब को मिलेगा बाजार। आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे का कहना है कि अवैध शराब पर नियंत्रण के लिए कुछ बड़े बदलाव कर रहे हैं। हेरीटेज शराब की नीति के साथ ही एक दुकान पर देशी-विदेशी शराब बिकने के बिंदु पर भी विचार कर रहे हैं।

Share:

मतदान-मतगणना होगी, नतीजे घोषित नहीं होंगे

Thu Dec 23 , 2021
ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की नई व्यवस्था निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति में भी न तो अभ्यर्थी को निर्वाचित घोषित किया जाएगा न ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर जारी सियासी रस्साकशी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved