नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) शांत हो रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामले (active cases of corona) पांच लाख के नीचे पहुंच गई है। यानि एक्टिव मामले में 30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। देश के 595 जिलों में कोरोना के नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है। वहीं, 73 जिलों में पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से ऊपर है। वहीं, 65 जिलों में यह दर 5-10 प्रतिशत के बीच है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं, लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ राज्यों में पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने अपील की लोग कोरोना से बचाव के तरीके को अपनाए। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों में 25 प्रतिशत मास्क नहीं लगा रहे हैं और 83 प्रतिशत लोग कोरोना से बचाव के उपायों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि लोग कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करें।
अगर लोग नहीं माने तो फिर से लगाया जा सकता है प्रतिबंध
हिल स्टेशनों में लोगों की भीड़ और कोरोना से बचाव के उपायों का पालन नहीं करने वाले लोगों के लिए लव अग्रवाल ने कहा कि हिल स्टेशन से आ रही तस्वीरें भयावह है। लोग कोरोना से बचाव के तरीकों का पूरी तरह से उल्लंघन कर रहे हैं। अगर लोग नहीं माने तो फिर से प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved