इंदौर। लोकसभा चुनाव की मतगणना सफलतापूर्वक कराने के बाद अब जिला प्रशासन 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारी में जुट गया है। नेहरू स्टेडियम में मतगणना के लिए नौ विधानसभाओं के लिए हॉल तैयार किए जा रहे हैं। 169 टेबलों के माध्यम से मतगणना कराई जाएगी। अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती के साथ स्टेडियम को भी तैयार किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान आई परेशानियों से सीख लेते हुए रणनीति को दोहराया जा रहा है। इंदौर जिले में नौ विधानसभाओं की मतगणना के लिए 169 टेबलें लगाई जा रही हैं। विधानसभावार अलग-अलग हॉल में यह व्यवस्था की जा रही है। पांच नंबर, राऊ और दो नंबर विधानसभा में सबसे अधिक मतदान केंद्र होने के कारण यहां टेबलों की संख्या भी अधिक होगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी के अनुसार पांच नंबर विधानसभा, राऊ और दो नंबर विधानसभा में जल्द से जल्द मतों की गिनती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, इसलिए टेबलों की संख्या बढक़र 21-21 कर दी गई है। वहीं तीन नंबर और चार नंबर विधानसभा में सबसे कम मतदान केंद्र हैं, इसलिए यहां 14-14 टेबलें ही लगाई जाएंगी। वहीं देपालपुर, सांवेर और महू क्षेत्र के लिए 18 से 14 टेबलें लगाने की तैयारी कर ली गई है। धार लोकसभा के प्रत्याशी के भविष्य का फैसला करने में शामिल होने वाले मतों की गिनती के लिए 18 टेबलें लगाई जाएंगी। वहीं इंदौर के लिए कुल 151 टेबलें लगेंगी।
कर्मचारियों को किया जा रहा नियुक्त
मतों की गिनती करने के लिए जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार मतगणना स्थल पर गणित के प्राध्यापक और शिक्षकों की ड्यूटी आमतौर पर लगाई जाती है। वहीं ऐसे उच्च अधिकारी जो गणना करने में पारंगत हैं, उन्हें ही ड्यूटी में शामिल किया जा रहा है। मतगणना के लिए नगर निगम कर्मचारी के साथ-साथ टेबल पर मशीन लाने और ले जाने के लिए भी दल तैनात किया जाएगा।
गर्मी को ध्यान में रखते हुए रहेगी भोजन व्यवस्था
खाद्य विभाग द्वारा मतगणना स्थल पर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही है। सामग्री वितरण और मतदान के दिन नेहरू स्टेडियम में जिस तरह से पानी और छांछ की व्यवस्था कर कर्मचारियों को गर्मी से बचाया गया था, उसी तर्ज पर मतगणना के दिन भी व्यवस्थाएं रहेंगी। मीडिया सेल बनाने के साथ-साथ गर्मी से बचाव के लिए कूलर-पंखे भी लगाए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि मतगणना के दौरान समर्थकों और प्रत्याशियों के साथ उनके अपने मतगणना कर्मचारी तैनात किए जाते हैं। पल-पल पर नजर रखने के लिए बड़ा दल तैनात रहता है। इसके हिसाब से जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुट गया है। गर्मी के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग का अमला तैयार रहेगा, वहीं प्रत्येक हॉल में बड़े-बड़े कूलर भी लगाए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved