img-fluid

12 से 30 चक्र में होगी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना

November 29, 2023


रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgadh Assembly Elections) की 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना (Counting of Votes) 12 से 30 चक्र में (In 12 to 30 Rounds) होगी (Will Take Place) । यहां की 90 विधानसभा सीटों की मतगणना सभी 33 जिला मुख्यालयों में होगी और इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले सेवा मतदाताओं के मतों की गणना होगी। इसके साथ ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉ़निकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) से प्राप्त मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी। उसके बाद डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी।

8.30 बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा में सबसे अधिक 30 चक्रों में मतगणना होगी। इसके बाद कसडोल में 29 चक्र होंगे। वहीं, सबसे कम मनेन्द्रगढ़ एवं भिलाई नगर में 12 चक्रों में मतगणना होगी। कंगाले ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केन्द्रों में होने वाली मतों की गिनती के दौरान बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि 1181 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला 7 नवम्बर और 17 नवम्बर को ईवीएम में बंद हुआ था। आगामी तीन दिसम्बर को मतों की गिनती के साथ ही इनके परिणाम आएंगे। मतगणना के दौरान उम्मीदवार किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे, जबकि उम्मीदवार के अभिकर्ता सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे।

मतगणना की पूरी कार्यवाही मतगणना प्रेक्षक तथा सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति तथा निगरानी में होगी। इस दौरान प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता की उपस्थिति एवं प्रेक्षक की निगरानी में रैंडम आधार पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी। इसके अलावा सभी चक्रों की गणना पूर्ण होने पर पांच वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का ड्रॉ के माध्यम से चयन कर मतों का सत्यापन किया जाएगा।

Share:

गुजरात सहित चार राज्यों ने लिंचिंग की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त नहीं किए - केंद्र

Wed Nov 29 , 2023
नई दिल्ली । केंद्र (Center) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि (Informed the Supreme Court that) गुजरात सहित (Including Gujarat) चार राज्यों (Four States) ने लिंचिंग की रोकथाम के लिए (To Prevent Lynching) नोडल अधिकारी (Nodal Officers) नियुक्त नहीं किए (Did Not Appoint) । केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved