img-fluid

रालामंडल में उड़ते पक्षियों की गिनती शुरू

December 08, 2024

  • सुबह साढ़े 6 बजे पहुंच गई पक्षियो की गिनती करने वाली 5 टीम

इन्दौर। रालामण्डल अभयारण्य में देशी-विदेशी पंक्षियों का सर्वेक्षण यानी गिनती करने के लिए वाइल्ड वारियर्स से सम्बंधित बर्ड लवर्स एनजीओ की टीमें सुबह लगभग साढ़े 6 बजे पहुंच गई थीं। पहाड़ी पर पहुंचते ही इन्होंने रालामण्डल फारेस्ट रेंजर के साथ पक्षियों को गिनती शुरू कर दी थी। पर्यावरण सरंक्षण के लिए काम करने वाले रितेश खाबिया ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही देशी-विदेशी पक्षियों का इंदौर सहित आसपास के जिले में आना शुरू हो जाता है। इनमें अन्य प्रांतों यानी राज्यों सहित कुछ विदेशी प्रजाति के पक्षी भी शामिल होते हैं। इसलिए हर साल वन विभाग के नेतृत्व में पक्षियों का सर्वेक्षण और गणना की जाती है। आज सुबह अभयारण्य पहुंचते ही 5 – 5 सदस्यों वाली 5 टीमों ने पक्षियों की गणना शूरू कर दी। पक्षियो की गणना के लिए उच्च स्तरीय लैंस वाले कैमरे हॉइटेक, दूरबीन और फील्ड गाइड का इस्तेमाल किया जाता है।


खबर लिखे जाने तक बर्ड लवर्स टीम ने 40 प्रकार के पक्षियों के मिलने का दावा किया है। टीम के अनुसार इनमें से 10 पक्षी विदेशी नजर आ रहे हैं, मगर इसकी पुष्टि विदेशी पक्षियो की गाइड में छपे फोटो से मिलान करके होगी। एसडीओ योहान कटारा के अनुसार पिछले साल 82 प्रकार के पक्षी मिले थे। जिनमें से 5 विदेशी थे। उल्लेखनीय है कि स्कूली बच्चो को भी विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को निहारने के लिए सिरपुर तालाब, पीपल्यापाला तालाब आदि ले जाया जाता है और समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं, ताकि बच्चे पक्षियों की नई-नई प्रजातियों के बारे में जानकारी हासिल
कर सके।

Share:

नया सुरक्षित रास्ता छोडक़र पुराने खतरनाक रास्ते पर जा रहे वाहन

Sun Dec 8 , 2024
जानकारी का अभाव… सूचना पट्ट तक नहीं लगाए… गणेश घाट के पुराने रास्ते पर हाइट गेज लगाकर रोकेंगे वाहनों को इंदौर। इंदौर-खलघाट हाईवे के गणेश घाट पर बनाए गए नए बायपास को भले ही वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया हो, लेकिन कई वाहन चालक अभी भी पुराने ढलानवाले रास्ते से जानबूझकर जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved