img-fluid

आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू, सेना ने जारी की 14 दहशतगर्दों की सूचि

  • April 26, 2025

    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam in Jammu and Kashmir) में हुए आतंकी के बाद सेना ने आतंकियों को खत्म करने के लिए एक साथ कई ऑपरेशन शुरू किए हैं. अब तक सेना ने 7 आतंकियों के घर तहस-नहस कर दिया है. इसके अलावा 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. अब सेना ने आतंकियों को लेकर एक लिस्ट तैयार की है. इसके बाद घाटी में आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि सेना ने एक-एक आतंकी की जानकारी जुटा ली है.

    सेना ने घाटी में मौजूद लोकल आतंकियों की लिस्ट तैयार कर ली है. इस समय कश्मीर में कुल 14 लोकल आतंकी ऐक्टिव हैं, जिनके बारे में सेना ने पूरी डिटेल हासिल कर ली है. सोपोर में लश्कर का एक लोकल आतंकी एक्टिव भी है. सेना के डर से द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम हमले के 3 दिन बाद अटैक की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है.


    सेना की तरफ से तैयार लिस्ट में अवंतीपोरा में जैश का एक आतंकी एक्टिव होने की खबर है, तो वहीं पुलवामा में लश्कर और जैश के दो-दो लोकल आतंकी एक्टिव हैं. सोफियान में एक हिजबुल और चार लश्कर, अनंतनाग में हिजबुल के दो लोकल आतंकी एक्टिव, कुलगाम में लश्कर का एक लोकल आतंकी एक्टिव है. सेना ने इन आतंकियों की पूरी कुंडली निकाल ली है. अब तय है कि आने वाले दिनों में उनका खात्मा किया जाएगा.

    जम्मू-कश्मीर में अब तक 7 आतंकवादियों के घर गिराए जा चुके है. सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह एक्शन लिया है. इस कार्रवाई के बाद से ही आतंकियों की सांस फूल गई है. सबको डर है कि अब अगला नंबर उन्हीं का रहने वाला है.

    सेना ने शोपियां में टेररिस्ट शाहिद अहमद कुटी का घर, पुलवामा में टेररिस्ट हारिस अहमद का घर, त्राल में टेररिस्ट आसिफ शेख का घर, अनंतनाग में टेररिस्ट आदिल ठोकेर का घर, पुलवामा में टेररिस्ट हारिस अहमद का घर और कुलगाम में टेररिस्ट जाकिर अहमद गनई का घर तहस-नहस कर दिया है.

    Share:

    पाकिस्तान पहलगाम में आतंकी हमले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए तैयार - पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

    Sat Apr 26 , 2025
    इस्लामाबाद । पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pak Prime Minister Shahbaz Sharif) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) पहलगाम में आतंकी हमले (Terrorist Attack in Pahalgam) की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए तैयार है (Is ready for Fair and Transparent Investigation) । उन्होंने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के सभी रुपों की आलोचना की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved