इंदौर। शहर में होने जा रहे एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव -2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इंदौर सहित मध्यप्रदेश आईटी सेक्टर्स की दशा और दिशा बदलने वाले इस कॉन्क्लेव के आयोजन में अब सिर्फ चंद दिन ही बाकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि 27 अप्रैल को होने जा रहे इस कॉन्क्लेव की मिनिट-टू-मिनिट सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हंै। शाम को 5 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव, मुख्य सचिव अनुराग जैन, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी के अपर सचिव संजय दुबे, एमपीएसईडीसी के प्रबंध निदेशक आशीष वशिष्ठ सहित इंदौर के अलावा देश की लगभग 100 आईटी कम्पनियों के सीईओ या वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस कॉन्क्लेव में नई आईटी पॉलिसी -2025 की लांचिंग की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री आईटी सेक्टर को कई नई रियायतें, कई सुविधाएं और ढेर सारी सौगातें देने का ऐलान करेंगे। कॉन्क्लेव में मुम्बई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद ,अहमदाबाद सहित इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर आईटी सेक्टर्स से जुड़े कई सफल आईआईटीयन्स उद्यमी भी शिरकत करेंगे।
मुख्य सचिव सहित आईटी कंपनी लीडर्स की स्पीच
पांच बजकर 20 मिनट से 5 मिनट के लिए मुख्य सचिव आईएएस अनुराग जैन का विशेष सम्बोधन होगा। इसके अलावा आईटी कंपनी इम्पिटस के प्रवीण कांकरिया और यश टेक्नोलॉजी के कीर्ति बाहेती सहित अन्य आईटी कम्पनियों के वक्ताओं का सम्बोधन भी रखा गया है। यह बताएंगे कि हम इंदौर को आईटी हब कैसे बना सकते हंै। टेक्नोलॉजी लीडरशिप पर लगभग 5 बजकर 40 मिनट से 5.55 तक मुख्यमंत्री का टेक लीडरशिप ( तकनीक का नेतृत्व) के लिए मध्यप्रदेश का दृष्टिकोण विषय पर सम्बोधन होगा, जिसमें वह इस मामले में अपनी सरकार का विजन और पॉलिसी , इसके बाद आईटी सेक्टर से सम्बन्धित जमीन का भूमिपूजन और इंक्यूबेशन सेंटर्स का वर्चुअली उद्घाटन अथवा शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान नए एमओयू साइन करने के अलावा कई आईटी कम्पनियों को अलॉटमेंट लेटर भी देंगे।
सबसे पहले अपर सचिव संजय दुबे का प्रजेंटेशन
मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इंदौर के महाप्रबंधक वरिष्ठ द्वारकेश सर्राफ के अनुसार 27 अप्रैल को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री दीप प्रज्ज्वलन कर कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। ठीक इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ( विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ) के अपर सचिव आईएएस संजय दुबे एमपी टेक ग्रोथ और जीआईएस पर विशेष प्रजेंटेशन देंगे।
फिल्म से तकनीकी उड़ान बताएंगे
इसके बाद 5 बज कर 15 मिनट पर एमपीएसईडीसी (मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) द्वारा बनी 5 मिनट की टेक डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से एमपी की तकनीक विकास की यात्रा के बारे में मौजूद आईटीयन्स मेहमानों को जानकारी देंगे।
सीएम 50 से ज्यादा आईटीयन्स गेस्ट के साथ डिनर करेंगे
आईटी सेक्टर्स से सम्बंधित आमंत्रित मेहमानों से सीएम न सिर्फ वन-टू-वन चर्चा करेंगे, बल्कि लगभग 50 वीआईपी आईटीयन्स गेस्ट के साथ डिनर भी करेंगे। इस डिनर में शहर के वीआईपी सहित बाहर से आने वाले आईटी उद्यमी भी शामिल होंगे।
सीएम आईटी सेक्टर वालों को देंगे सौगातें
देश-विदेश सहित अन्य राज्यों की आईटी कम्पनियों को एमपी में निवेश करने के लिए मुख्यमंत्री 5 बजकर 55 मिनट से 6 बजकर 10 मिनट के बीच न सिर्फ 4 आईटी पॉलिसी लॉन्च करेंगे , बल्कि आईटी सेक्टर को ऊंची उड़ान देने के लिए कई तरह की नई रियायतें और सुविधाओं से सम्बंधित घोषणाएं भी करेंगे। इसके बाद एमपीएसईडीसी के प्रबंध निदेशक आशीष वशिष्ठ सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए पॉलिसी लांचिंग प्रोग्राम का समापन करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved