• img-fluid

    विजयराघवगढ़, कैमोर के पार्षदों, बड़वारा जनपद सदस्यों ने विधायक संजय पाठक से की भेंट

  • July 21, 2022

    • संजय पाठक ने सभी पार्षदों को माला पहना कर किया अभिनंदन

    कटनी । विगत दिवस कैमोर एवं विजयराघवगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में जीते कैमोर के सभी 15 एवं विजयराघवगढ़ के 11 पार्षद प्रत्याशियों ने आज कटनी में विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक से भेंट की । इस अवसर पर श्री पाठक ने सभी को माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिला कर स्वागत किया । इस अवसर पर विधायक संजय पाठक ने कहा प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है। इस जीत का श्रेय हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं हमारे पार्टी के शुभंकर प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के साथ–साथ हमारा संगठन व एक–एक देवतुल्य कार्यकर्ता को है आप सभी जीत कर आए पार्षदों नगर के व्यवस्थित ढंग से करने की जवाबदारी आपकी है दोनों नगरों के सर्वांगीण विकास के लिए परिषद के माध्यम से होना पिछले कार्यकाल में भी विकास की प्रक्रिया चली थी जिसे आपको आगे ले जाना है शहर के चौराहे हो या फिर वार्ड सभी में विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य में भेद नहीं होना चाहिये।



    बिजली,पानी, स?क व सफाई जैसी मूलभूत सुविधा पाने का हक सभी को है इस दिशा में हम सभी को कार्य करने है। हर वार्ड, हर मोहल्ले, हर गली में भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याण की योजनाओं और विकास केंद्रित नीतियों के माध्यम से जीवन सरल बनाना है।विगत दिनों आए नगरीय निकाय चुनाव में कैमोर एवं विजयराघवगढ़ में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पार्षदों की विजय हुई है और चुनाव परिणाम आने के साथ ही जीतने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन व्यक्त किया है कुछ निर्दलीय पार्षद पूर्व में भी भाजपा से जुड़े थे एवं अन्यों ने भाजपा के मंडल अध्यक्षों श्री मनीष मिश्रा व अंकुर ग्रोवर के समक्ष भाजपा की विधिवत सदस्यता ली है । इसके साथ ही बड़वारा जनपद पंचायत के विजयी सदस्यों ने भी भेंट की उन सभी जनपद सदस्यों का भी श्री पाठक ने फूल माला भेंट कर मिष्ठान खिला कर स्वागत किया ।

    Share:

    कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब इस कंपनी में हर 3 महीने प्रमोशन और बढ़ेगी सैलरी

    Thu Jul 21 , 2022
    नई दिल्ली: आईटी सेक्टर (IT Sector) इन दिनों कर्मचारियों के नौकरी छोड़कर (Attrition Rate) जाने की समस्या से परेशान है. छोटी आईटी कंपनियां ही नहीं बल्कि टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) जैसी दिग्गज आईटी कंपनियां भी इस समस्या से परेशान हैं. इससे निजात पाने के लिए विप्रो ने एक अनोखी योजना तैयार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved