img-fluid

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के विरोध में पार्षद त्रिवेदी ने एसपी को ज्ञापन सौंपा

February 28, 2023

उज्जैन। पिछले एक सप्ताह से महाकाल क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं और पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। इसी के चलते महाराज वाड़ा-कार्तिक चौक एवं दौलतगंज सराफा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा पार्षद माया त्रिवेदी की मौजूदगी में एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने बताया कि शहर में अपराधियों की वारदातों की स्थिति दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। मोटरसाइकिल व अन्य चीजों की छोटी मोटी चोरियों के बाद अब चोरों ने सीधे घरों पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।


20 फरवरी को मदन लाल शर्मा कार्तिक चौक, 23 को सतीश दग्दी के सांवरिया ज्वेलर्स उर्दूपुरा और 25 को डाबरी पीठा में कपड़ा व्यापारी के यहां चोरी हुई है अभी तक इन चोरी की वारदात में किसी का भी कुछ पता नहीं चला है। इन वारदातों के होने से नगर का आम नागरिक डर और भय में जी रहा है। इसी के विरोध में पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह मौर्य को एसपी के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला से भेंट की और वारदातों का खुलासा करने की मांग की। इस मौके पर सलीम भाई, सरदार सिंह निलेश सांघी, किशोर सेहरा, इमरान शाह, करण सिंह ठाकुर, करण सिंह पटेल, गजेंद्र मारोठिया आदि मौजूद थे।

Share:

स्वदेशी पिचकािरयाँ इस बार ज्यादा दिख रही हैं रंगों की दुकान पर

Tue Feb 28 , 2023
उज्जैन। रंग, गुलाल और पिचकारी बाजार में सब स्वदेशी है। चाइना का नाम भर बचा है। होली के त्योहार नजदीक आते ही दुकानें सज चुकी है। ग्राहक भी रंग, गुलाल, नए नए डिजाइन की पिचकारी खरीद रहे हैं। लेकिन इस बार बाजार में चाइना का कोई सामान बिकने के लिए नहीं आया। कारण चाइना से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved