• img-fluid

    विधायक पारस जैन के सामने ही पार्षद सुशील श्रीवास को मार दिए चाकू

  • December 09, 2022

    • अस्पताल में चल रहा उपचार-किडनी में चाकू लगा-काजीपुरा के तीन आरोपियों की हो गई शिनाख्त

    उज्जैन। कल रात्रि में मंगलनाथ क्षेत्र में विवाह समारोह की पार्किंग में गाड़ी लगाने की बात पर काजीपुरा क्षेत्र के युवकों ने भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास को चाकू मार दिए और एक चाकू किडनी में लगा। बताया जा रहा है कि विधायक पारस जैन भी उसी समय वहाँ पहुँचे। आरोपियों की शिनाख्त हो गई है और पुलिस गिरफ्तार में लगी हुई है।
    कल रात काजीपुरा में भाजपा पार्षद पर वाहन खड़ा करने की बात पर तीन लोगों ने विवाद के बाद चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने बताया कि हमलावर काजीपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके नाम पता चल गए हैं। शाम तक सभी की गिबरफ्तारी कर ली जाएगी। जीवाजीगंज सीएसपी सचिन परते ने बताया कि कल रात भाजपा पार्षद पर हुए हमले के मामले में काजीपुरा क्षेत्र के तीन लोगों की पहचान हो चुकी है।


    गाड़ी खड़ी करने के विवाद में भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास को घायल होने के बाद रात 1 बजे सिविल अस्पताल से निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 307 में कायमी कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई तथा तीन लोगों के नाम सामने आए हैं जिन्हें शाम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि उज्जैन में अभी दो-तीन दिनों में लगातार घटनाएँ हुई है। अभी इन दिनों शादी का सीजन भी चल रहा है और इस कारण लोग शराब पीकर भी घूम रहे हैं।

    Share:

    बकाया भुगतान..105 मृत मिल मजदूरों की नई सूची जारी

    Fri Dec 9 , 2022
    सातवी सूची में 105 श्रमिकों को 2 करोड़ 48 लाख 42 हजार रुपए से अधिक का हुआ भुगतान उज्जैन। पिछले करीब एक महीने से बिनोद-बिमल मिल के श्रमिकों के बकाया भुगतान की सूचियाँ जारी हो रह हें। इससे पहले जारी हुई 6 सूचियों में जीवित श्रमिकों के भुगतान हुए हैं लेकिन कल नई सातवीं सूची […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved