पानी, ड्रेनेज और अधूरे कामों को लेकर निगम अधिकारी जवाब देने लगे तो लोगों ने कहा-झूठ बोल रहे हैं अधिकारी
इन्दौर। कल नगर निगम (Municipal corporation) के झोनल कार्यालयों (zonal offices) पर विकास कार्यों (development works) और आम लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) के सामने पानी, ड्रेनेज (drainage) और सडक़ की समस्याएं ज्यादा आईं, जिस पर उन्होंने अधिकारियों से जवाब तलब किया। अधिकारियों ने फाइलें बन जाने और उस पर टेंडर (tender) होने की बात कही तो लोगों का कहना था कि अधिकारी झूठ बोल रहे हंै। आखिरी में एक वार्ड में तो पार्षद तक ने कह दिया कि मेरे वार्ड में एक-दो समस्याएं हैं, लेकिन जब लोग समस्या सुनाने लगे तो समस्याओं का अंबार लग गया।
विधायक विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने कल एक के बाद एक सभी झोनल कार्यालयों में जाकर वार्ड के कार्यकर्ताओं और लोगों के साथ मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान जनसमस्याओं का हाथोहाथ निराकरण करवाने की पहल की गई। मुख्य तौर पर लोगों ने पीने के पानी की समस्या बताई और बोरिंग की मांग कर दी। वहीं जहां बोरिंग हैं, वहां लाइन बिछाने के लिए कहा। इस पर विजयवर्गीय ने अधिकारियों से कहा कि पानी की समस्या पहले दूर कर दें, ताकि गर्मी में लोगों को परेशानी न हो। इसके बाद कुछ जगह ड्रेनेज और सडक़ को लेकर भी लोगों ने समस्याएं गिनाईं। विजयवर्गीय ने हाथोहाथ अपनी टीम के सदस्यों को भी शिकायत नोट कराई और उसे फालोअप करने के लिए कहा। आखिर में 3 नंबर झोन के 56, 57 और 58 नंबर वार्ड की बैठक लेने पहुंचे। यहां दो वार्ड भाजपा के और एक वार्ड कांग्रेस का है। भाजपा से हारे सन्नी चौहान ने भी अधिकारियों की शिकायत विधायक के सामने की और कहा कि वे कांग्रेस के पार्षद को ज्यादा महत्व देते हैं और लोगों के काम नहीं करते। इस पर विजयवर्गीय नाराज हुए और कहा कि आप आम लोगों की समस्या सुलझाने के लिए हैं, इसलिए आपको बराबरी से समस्या निपटाने की पहल करना चाहिए। वार्ड क्रमांक 57 की बारी आई तो पार्षद सुरेश टाकलकर ने अपने क्षेत्र में हो रहे कामों की जानकारी दी और कहा कि वार्ड में एक-दो समस्याएं होंगी, लेकिन जब समस्याएं गिनाने की बारी आई तो सर्वाधिक लोग इसी वार्ड के आए थे। वार्ड के लोगों, जिनमें भाजपा कार्यकर्ता अधिक थे, ने डीआरपी लाइन में जलसंकट, गंदे पानी और पेवर ब्लाक की समस्या बताई। यहां से महिलाएं बड़ी संख्या में आई थीं। रामबाग में आधी-अधूरी नाली बनने, गली नंबर 3 में कचरा होने, एक अपार्टमेंट में अतिक्रमण होने, सबनीसबाग की रोड बनाने, पानी नहीं आने और बिल आने, कुमार मोहल्ला, लोधी मोहल्ला आदि में कई समस्याएं गिनाई गईं। एक कार्यकर्ता ने झोन के सामने ही अतिक्रमण की शिकायत की तो जती कालोनी की बैकलेन में सालों से गंदगी होने की शिकायत की। इंदौर स्वच्छता का सातवां आसमान छूने जा रहा है, लेकिन गंदगी की समस्याएं सामने आने के कारण विधायक ने स्वास्थ्य अधिकारी जायसवाल को भी आड़े हाथों लिया। सभी समस्याओं को लेकर जनकार्य अधिकारी राज ठाकुर और जलकार्य देख रहे शुभम श्रीवास्तव निशाने पर आए। उनसे जवाब तलब भी किया गया। वे हर शिकायत पर कहीं टेंडर लगने तो कहीं वर्कआर्डर होने की बात कहते रहे। आखिर में विजयवर्गीय ने यही कहा कि अधिकारी ऐसा काम करें कि लोग समस्याएं लेकर नहीं आएं। अभी जो समस्याएं आई हैंं, वे बड़ी हंै, इसलिए उनका निराकरण किया जाए। समीक्षा बैठक में संबंधित झोन के अधिकारी सहित पार्षद भी मौजूद थे। विजयवर्गीय ने बताया कि हमने सभी समस्याओं की सूची बना ली है और उनका फालोअप किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved