शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ हुई दिलचस्प
इन्दौर। (Indore News) शहर कांग्रेस (Congress) की कुर्सी की लड़ाई भोपाल होते हुए दिल्ली दरबार तक पहुंच गई है। आज सुबह दावेदारी कर रहे गोलू अग्रिहोत्री (Golu Agrihotri) नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के साथ करीब 10 पार्षदों को लेकर दिल्ली पहुंच गए। ये प्रदेश प्रभारी ब्रजमोहन अग्रवाल और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के सामने गोलू अग्रिहोत्री को अध्यक्ष बनाने की मांग करेंगे।
शहर अध्यक्ष (Congress President) के पद पर अरविन्द बागड़ी (Arvind Bagdi) की घोषणा होने के बाद उनका चौतरफा विरोध हुआ और हटाए गए अध्यक्ष बाकलीवाल के समर्थकों ने इंदौर से भोपाल तक बागड़ी के विरोध में प्रदर्शन कर दिया। दूसरे दिन ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बागड़ी की नियुक्ति होल्ड कर दी। तब से ही बाकलीवाल, बागड़ी और अग्रिहोत्री अपने-अपने स्तर पर अपना पक्ष रखने में लगे हैं।
आज सुबह दिल्ली की पहली फ्लाइट से वे गोलू अग्रिहोत्री के साथ करीब 10 पार्षदों को लेकर दिल्ली पहुंच गए। इनमें पार्षद राजू भदौरिया (Parshad Raju Bhadoria), रूबीना खान, उनके पति इकबाल खान, सादिक खान, दीपू यादव, अनवर कादरी, अयाज बेग, बादशाह मिमरोट भी शामिल हैं। कुछ महिला पार्षदों के पति और भाई भी दिल्ली पहुंचे हैं। ये सभी सबसे पहले कमलनाथ से मिलेंगे। इसके बाद वे महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से भी मिलेंगे, जो संगठन प्रभारी हैं। उसके बाद प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल से भी मुलाकात करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved