img-fluid

क्या बचाई जा सकती थी Deep Sidhu की जान? जानिए चश्मदीद ने क्या कहा

February 17, 2022

नई दिल्ली। दीप सिद्धू (Deep Sidhu) और रीना राय (Reena Rai) की मोहब्बत का ऐसा दर्दनाक अंत होगा ये किसने सोचा था। दोनों वैलेंटाइन डे (celebrating valentines day) मनाकर वापस पंजाब लौट रहे थे, जब उनकी SUV कार का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में दीप सिद्धू की मौत (Deep Sidhu Death) हो गई जबकि उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय कुछ मामूली चोटों के साथ बच गईं। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे साजिश से जोड़कर देख रहे हैं और कह रहे हैं कि दीप की जान बचाई जा सकती थी। इसी बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
एक रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीद ने बताया है कि उनकी कार दीप की गाड़ी के पीछे चल रही थी और उसने पूरा हादसा देखा था। मालूम हो कि दीप की गाड़ी ने ही सामने चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी थी, जिसके बाद माना जा रहा है कि दीप गाड़ी चलाते हुए सो गया था या होश खो बैठा था। लेकिन क्या एक्सीडेंट के बाद भी दीप को बचाया जा सकता था?


120 की स्पीड से हुई थी जोरदार टक्कर
रिपोर्ट के मुताबिक एक्सीडेंट होने के बाद भी दीप की सांसें चल रही थी। चश्मदीद ने बताया है कि एक्सीडेंट के वक्त गाड़ी की स्पीड 110 से 120 के बीच रही होगी और एक्सीडेंट के बाद भी वह होश में थे। गवाह ने बताया है कि उन्होंने सारा घटनाक्रम देखा था और ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर 112 पर फोन किया था। इसके 15 मिनट बाद एंबुलेंस वहां पर पहुंची।

इलाज में देरी के चलते हुए दीप की मौत?
तो क्या समय रहते ट्रीटमेंट मिलने पर दीप को बचाया जा सकता था? क्या दीप की जान एंबुलेंस के देर से पहुंचने और इलाज में देरी होने के चलते खून बह जाने से हुई? ऐसे कई सवालों के जवाब अभी मिलने बाकी हैं। चश्मदीद ने बताया कि एंबुलेंस के आने के बाद लड़की को गाड़ी से बाहर निकालकर रोड पर लिटाया गया और वह पूरी तरह होश में थी और बातें कर रही थी।

Share:

आज का आर्थिक राशिफल: इन राशि वालों का होगा भाग्योदय, ये रहें पैसों के लेन-देन में सतर्क

Thu Feb 17 , 2022
नई दिल्ली। आज चंद्रमा सिंह राशि (Moon Leo) (सूर्य शासित) में रहेगा। यह माघ नक्षत्र (Magha Nakshatra) (केतु द्वारा शासित) में शाम 4:11 बजे तक स्थित होगा और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र (Poorva Phalguni Nakshatra) (शुक्र द्वारा शासित) इसके बाद लग जाएगा। इस दौरान कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी, जो कि धन और वित्तीय मामलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved