• img-fluid

    सोमवार और मंगलवार को मंडी में नहीं होगी कपास की नीलामी

  • December 13, 2020

    खरगौन । गत शुक्रवार से खरगोन सहित जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसी के चलते अगले दो दिनों तक स्थानीय कपास मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। यानी सोमवार और मंगलवार को यहां कपास की नीलामी नहीं होगी।

    खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बारिश में कपास की फसल गीली होने से उसका वजन प्रभावित होता है और फसल के खराब होने की संभावना भी रहती है। इसीलिए मौसम को देखते हुए व्यापारियों अगले दो दिन मंडी बंद रखने की मांग की गई थी। उन्होंने आवेदन प्रस्तुत कर कहा कि सोमवार व मंगलवार को कपास मंडी में नीलामी कार्य में भाग नहीं लिया जाएगा। मंडी सचिव किरार ने व्यापारियों की मांग पर जिला प्रशासन ने दो दिन कपास मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे सोमवार व मंगलवार को मंडी पूरी तरह बंद रहेगी। दोनों दिन कोई भी किसान अपनी कपास की उपज विक्रय के लिए मंडी में न लाए।

    Share:

    भारत में अगले महीने से शुरू हो सकता है टीकाकरण अभियान-सीरम इंस्टीट्यूट

    Sun Dec 13 , 2020
    नई दिल्‍ली । कोरोना संक्रमण के कहर से देशवासियों को जल्द राहत मिल सकती है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बना रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ( Serum Institute) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला का कहना है कि इस माह के अंत तक देश में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved