• img-fluid

    महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार से स्पष्ट होता है कि भाजपा के लिए सिर्फ भ्रष्टाचार करना ही धर्म है : कांग्रेस

  • June 01, 2023

    • पहली बारिश जिस तरह से महाकाल लोक उज्जैन में सप्त ऋषियों की मूर्तियां टूट कर गिर गई

    आष्टा। पहली बारिश जिस तरह से महाकाल लोक उज्जैन में सप्त ऋषियों की मूर्तियां टूट कर गिर गई जिससे भाजपा के डबल इंजन शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई आज कांग्रेस द्वारा कॉलोनी चौराहा आष्टा से रैली के रूप में तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई कि महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में कराई जाए और जिम्मेदार पर तत्काल अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाए इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिम्मेदार मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए नैतिकता के आधार पर और यदि इस्तीफा नहीं देते हैं तो राज्यपाल महोदय को उनको बर्खास्त करना चाहिए साथ ही प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है कि यदि भ्रष्टाचार में आपका कोई भूमिका नहीं है तो सरकार के मुखिया से इस्तीफा लेकर भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए ज्ञापन देते हुए एवं पत्रकारों से चर्चा करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से पहली बारिश में ही महाकाल लोक मैं सप्त ऋषि यों की मूर्तियां टूट कर गिर गई और पूरा परिसर तहस-नहस हो गया।

    जिससे मोदी शिवराज की डबल इंजन की सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई भाजपा की शिवराज सरकार को कम से कम बाबा महाकाल को तो भ्रष्टाचार के मामले में छोड़ देना चाहिए था काल लोक में हुए भ्रष्टाचार से बाबा महाकाल का अपमान हुआ है जो किसी भी कीमत पर आम जनमानस बर्दाश्त नहीं करेंगे और भगवान महाकाल इस कृत्य की सजा भाजपा को जरूर देंगे हरपाल ठाकुर ने कहा की नैतिकता के आधार पर शिवराज सिंह जी चौहान और जिम्मेदार मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए पर उनसे नैतिकता की उम्मीद नहीं की जा सकती है इसलिए हमने राज्यपाल महोदय से निवेदन किया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जिम्मेदार मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए इसके साथ ही हमने प्रधानमंत्री से उम्मीद की है कि यदि इस भ्रष्टाचार को आप का संरक्षण प्राप्त नहीं है तो आप सरकार के मुखिया को हटाकर महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई है हरपाल ठाकुर ने कहा कि महाकाल परिसर उज्जैन में हुआ भ्रष्टाचार सिर्फ आर्थिक नहीं है क्योंकि बाबा महाकाल में करोड़ों लोगों की आस्था है और एक तरह से बाबा महाकाल सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक है तो महाकाल लोक में भ्रष्टाचार करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी सरकार ने लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है जो कि क्षमा योग्य नहीं है हम सब लोग पूरी ताकत से या मांग करते हैं कि तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो उपरोक्त रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश था कांग्रेस कार्यकर्ता बाबा महाकाल के सम्मान में कांग्रेस मैदान में महाकाल का अपमान नहीं सहेगा।


    हिंदुस्तान मोदी शिवराज के डबल इंजन सरकार का भ्रष्टाचार बंद करो जैसे नारे लगाकर सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे महांकाल लोग के लिए 351 करोड रुपए की राशि कमलनाथ जी की सरकार मैं उस समय स्वीकृत की गई थी जब उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा जी थे पर भाजपा की सरकार ने पूरी राशि को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया उपरोक्त अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री कैलाश परमार अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस आष्टा के अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी नगर अध्यक्ष जाहिद गुडडू ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी सिद्धीकगंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाल सोलंकी राधेश्याम दलपति मेहरवान सिंह मुंदीखेड़ी प्रहलाद सिंह खड़ी नरेंद्र सिंह भाटी रमेश मुकाती कमल सिंह चौहान जगदीश चौहान राजकुमार मालवीय बाबूलाल मालवीय मानसिंह आमला मज्जू शैलेश राठौर लखन सिंह बापचा खालिद पठान चेतन सिंह सेमली जय सिंह परदीखेड़ी राहुल ठाकुर सरपंच विजेंद्र सिंह लसुडलिया प्रहलाद बामनिया नरेन कुशवाह महेंद्र कुमार वेदमूथा लोकेंद्र बनवट राजेन्द्र दरबार कमल सेठ खालिद पठान श्याम पटेल तेज सिंह जावरियां बनप सिंह पटेल मनीष खत्री अजय बापचा हरेंद्र नौगांव राजकुमार नौगांव प्यारे पटेल फैजुद्दीन डॉ एजाज बने खा शेलेंद्र ठाकुर अनुराग श्रीवास्तव हरी मेवाडा सुरेंद मेवाड़ा संकर बुढ़ाना जी महेश परमार गीतम सिंह एच आर परमाल चेतन मुंडला चेतन भाटी मोतीलाला मोलूखेड़ी राधेश्याम नयनतारा दीपक सिद्दीगंज महेश परमार देवराज परमार बलवान भाटी दिग्गविजय मेवाड़ा मेहमूद अंसारी पार्षद विजय पाटीदार शंकर सोनी विजय सोलंकी गोलू हाजीपुर बनने खा रामचरण डावरिया अर्जुन अजय देवेंद्र विक्रम मालवीय राजपुत राहुल पटरिया अर्जुन बडलियां राजेंद्र मालवीय नरेन गवाखेड़ा मुजफर भाई खालील खा यशवंत भेरूपर शादाब अली शोएब पठान शाहिद पठान रेहान ग्रीन पुस्कर अजय भाटी सतीश घनश्याम नितेश प्यारे पटेल ग्रीन गोल्डी शोभाखेड़ी रघुवीर चौहान राजाराम गोरिया रवि पुस्पराज जगदीश द्रविड़ रघुवीर चौहान रघुवीर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे

    Share:

    कमलनाथ बिग्रेड ने किया सरकार का पुतला दहन

    Thu Jun 1 , 2023
    गंजबासौदा। बुधवार को कमलनाथ बिग्रेड प्रदेश अध्यक्ष अमित मेहता के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा उज्जैन में महाकाल मंिदर परिसर में विराजमान सप्तऋषयिों की प्रतिमाओं में से 6 प्रतिमाएं तेज आंधी के चलते गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके विरोध में बिग्रेड द्वारा नगर के जयस्तम्भ चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved