img-fluid

ग्राम पंचायतों में हो रहा भ्रष्टाचार

November 18, 2022

सईद खांन
सिरोंज। जिला पंचायत विदिशा और जनपद पंचायत नटेरन भ्रष्टाचार में डूबी आकंठ जनपद में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी जिन के ऊपर सरकार की महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी नैतिक जिम्मेदारीयों का निर्वाहन करते हुऐ पंगती के अंतिम छोर पर खड़े हुऐ जरुरत मंद हितग्राहियों तक उक्त हित मूलक जन कल्याणकारी योजना को पहुंचा कर उसे क्रियान्वित करें। परंतु प्राय: देखने में आया है कि ऐसा होता नहीं है और जिस के परिणाम स्वरूप जरुरत मंद व्यक्ति जन कल्याणकारी हित मूलक योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाता है। इस सच्चाई को आज भी देखा जा सकता है। की किस तरह तरह हित मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन और बंटाधार हो रहा है। दैनिक अग्निबाण समाचार पत्र की टीम ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिवों कर्मचारियों अधिकारियों को लगातार तध्यत्मक खबरों को प्रकाशित किया ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके। परंतु ऐसा हुआ नहीं लेकिन जेवें जरुर उनकी गर्म हो गई उन अधिकारियों कर्मचारियों की जिन्हें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना था।


मामला फिर चाहे ग्राम पंचायत सेऊ का हो जहां पर प्रभावशाली उपसरपंच के खाते में बाउचर के माध्यम से 70 लाख 95 हजार 05 सौ दो रूपये डाले गये। ग्राम पंचायत बाढेर के सचिव पर जिला पंचायत में लम्बे समय से प्रकरण चल रहा है जिसने बाढेर में जम भ्रष्टाचार किया जिस तथ्यात्मक शिकायत और खबरें प्रकाशित होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
ग्राम पंचायत बरखेड़ा मांखू नानकपुर कोलुआ बरुआखार नेहरयाईरमपुरा कला भिंयाखेडी ताज खजूरी कस्बाखेड़ा सहित और भी अन्य कई ग्राम पंचायतें है जो कि भ्रष्टाचार में लिप्त है। लेकिन इन पर कार्रवाई करने वाला कोई नजर नहीं आता है क्योंकि सब के सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे नजर आते हैं। लेकिन अपने खिलाफ चल रही कलम को रोकने का प्रयास झूठी शिकायतों के माध्यम से करते हैं जिस में यह नाकाम इस लिए साबित हो जाते हैं क्योंकि झूठ जा समय तक नहीं टिकता है। लेकिन अग्निबाण समाचार पत्र ने भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्टों के खिलाफ चल रहे अपने मिशन को कभी नहीं रोकी अंजाम और परिणाम कुछ भी हो। न्याय प्रिय कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ का प्रयास है कि जो भी विभाग है वह भ्रष्टाचार से मुक्त हो और हितग्राही मूलक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरत मंद व्यक्ति को मिले।

1
फोटो-1

Share:

गरीब की थाली पर डांका डाल रहे गुना जनपद अध्यक्ष, विडियो वायरल

Fri Nov 18 , 2022
पीडीएस राशन की ब्लैकमार्केटिंग में बीजेपी नेता शामिल सरकारी रसद पहुंच रही नेताओं के द्वार, पंचायत मंत्री ने कहा कराएंगे जांच गुना। गुना जनपद अध्यक्ष रामप्रताप सिंह रघुवंशी उर्फ बबला के फार्म हाउस पर सरकारी उचित मूल्य की दुकान (कंट्रोल) की सामग्री जो को निहायती गरीब निर्धन परिवारों को बटने के लिए आती है उसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved