मास्को । फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने अपने देश के नागरिकों को चेताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में दोबारा लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। फ्रांस की राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी सेंट पॉब्लिक ने कहा कि देश ने पिछले 24 घंटों के भीतर 16,000 से अधिक कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हुई है, जो प्रकोप की शुरुआत के बाद से अबतक की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है।
इस संबंध में फिगारो समचारपत्र के अनुसार श्री कास्टेक्स ने गुरुवार को कहा है कि “अगर हम हाथ पर हाथ धरे बैठें रहे, तो हमें मार्च जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। स्थिति और बिगड़ने की स्थिति में दोबारा कर्फ्यू लगाया जा सकता है।”
उल्लेखनीय है कि फ्रांस में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पहली बार 17 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था। कोरोना मामलों में गिरावट देखते हुए 11 मई से लॉकडाउन में ढिल देना शुरू कर दिया गया। फ्रांस में कोरोना वायरस के अबतक 536,000 नए मामले सामने आए हैं वहीं 31,000 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved