• img-fluid

    Corruption Case: चंद्रबाबू नायडू को विजयवाड़ा की कोर्ट में किया गया पेश

  • September 10, 2023

    विजयवाड़ा (Vijayawada)। भ्रष्टाचार के मामले (corruption case) में गिरफ्तार तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू (TDP chief N Chandrababu Naidu) को विजयवाड़ा की एक कोर्ट (Vijayawada Court) में पेश किया गया। इससे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू को बीते दिन सीआईडी (CID) ने कौशल विकास घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी शनिवार सुबह नंद्याल से सीआरपीसी की धारा 50(1)(2) के तहत की गई। कौशल विकास घोटाला 350 करोड़ रुपये का है और इस मामले में चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ साल 2021 में एफआईआर दर्ज की गई थी।


    क्या है कौशल विकास घोटाला
    आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की सरकार में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के हैदराबाद और इसके आसपास के इलाकों में स्थित भारी उद्योगों में काम करने के लिए युवाओं को जरूरी कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना था। सरकार ने योजना के तहत इसकी जिम्मेदारी एक कंपनी Siemens को दी थी। योजना के तहत छह क्लस्टर्स बनाए गए और इन पर कुल 3300 करोड़ रुपये खर्च होने थे। जिसमें हर क्लस्टर पर 560 करोड़ रुपये खर्च होने थे।

    तत्कालीन चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने कैबिनेट में बताया कि योजना के तहत राज्य सरकार कुल खर्च का 10 प्रतिशत यानी कि 370 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं बाकी का 90 प्रतिशत खर्च कौशल विकास प्रशिक्षण देने वाली कंपनी सीमेन्स द्वारा दिया जाएगा। आरोप है कि चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने योजना के तहत खर्च किए जाने वाले 371 करोड़ रुपये शैल कंपनियों को ट्रांसफर कर दिए। पूर्व सीएम पर ये भी आरोप है कि शैल कंपनियां बनाकर उन्हें पैसे ट्रांसफर करने से संबंधित दस्तावेज भी नष्ट कर दिए गए।

    ईडी भी कर रही जांच
    आंध्र प्रदेश के कौशल विकास घोटाले की जांच ईडी द्वारा भी की जा रही है। कुछ माह पहले ईडी ने इस घोटाले की आरोपी कंपनी डिजाइनटेक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की 31 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति भी अटैच की थी। आरोप है कि इसी कंपनी के जरिए सरकारी योजना का पैसा शैल कंपनियों को ट्रांसफर किया गया, साथ ही फर्जी इनवॉइस तैयार की गईं। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है। ईडी ने इस मामले में सीमेन्स कंपनी के पूर्व एमडी सोम्याद्री शेखर बोस, डिजाइनटेक कंपनी के एमडी विकास विनायक खानवेलकर, पीवीएसपी आईटी स्किल्स प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और स्किलर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मुकुल चंद्र अग्रवाल, सीए सुरेश गोयल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

    टीडीपी करेगी भूख हड़ताल
    तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को आंध्र प्रदेश में भूख हड़ताल करेगी।

    Share:

    ऋषि सुनक की पत्नी को बासमती चावल और रागी आया खासा पसंद, खेती और उससे जुड़े प्रयोगों से हुई रूबरू

    Sun Sep 10 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । जी-20 समारोह (G-20 summit) में राष्ट्राध्यक्षों के साथ पहुंचीं उनकी पत्नियों ने शनिवार को पूसा इंस्टिट्यूट परिसर (Pusa Institute Campus) का दौरा किया। इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) ने बासमती चावल और रागी को खासा पसंद किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved