img-fluid

सपा और कांग्रेस जैसी भ्रष्ट पार्टियों ने कभी आपकी परेशानियों की परवाह नहीं की : प्रधानमंत्री मोदी

April 22, 2024


अलीगढ़ । प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने कहा कि सपा और कांग्रेस जैसी भ्रष्ट पार्टियों (Corrupt Parties like SP and Congress) ने कभी आपकी परेशानियों की परवाह नहीं की (Never Cared about your Problems) ।


प्रधानमंत्री सोमवार को यूपी के अलीगढ पहुंचे और यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस की परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए और आप लोगों ने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपके एक-एक वोट का बहुत महत्व है। पहले आए दिन बॉर्डर पर बमबारी होती थी। आज यह सब बंद हो गया। पहले आए दिन आतंकी बम फोड़ते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे। अब सीरियल बम धमाकों पर भी फुल स्टॉप लग गया है। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसी भ्रष्ट पार्टियों ने कभी आपकी परेशानियों की परवाह नहीं की। गरीब को पैसे देकर भी कभी पूरा राशन नहीं मिलता था, बिचौलिए ही लूट लेते थे। आज अलीगढ़ और हाथरस के लाखों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।

उन्होंने कहा, इंडी गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए उनमें हौसला ही नहीं रहा। ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से सिर्फ छलावा करते हैं। पीएम मोदी ने कहा, जो लोग योगी आदित्यनाथ की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते हैं उनकी मैं आंखें खोलना चाहता हूं। उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ उससे ज्यादा अकेले योगी आदित्यनाथ के कालखंड में हुआ है। योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास को नई ऊंचाइयों तक लेकर गई है।

Share:

मोदी के नेतृत्व में दो साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

Mon Apr 22 , 2024
रायपुर । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में (Under Modi’s Leadership) दो साल में (In Two Years) भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा (India will become the World’s Third Largest Economy) । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved