इन्दौर। स्वच्छता सर्वेक्षण (cleanliness survey) को लेकर नगर निगम का अमला एक बार फिर से तैयारियों में जुट गया है और मैदानी तैयारियों के साथ-साथ पिछले 15 दिनों से निगम का अमला लाखों पन्नों का डाक्यूमेंट (page of document) तैयार करने में जुटा था। इसकी अंतिम तैयारी कल दोपहर 11 बजे से शुरू हुई, जो रात 3.30 बजे खत्म हुई। इस दौरान वहां निगम कमिश्नर से लेकर कई बड़े आला अधिकारी भी मौजूद थे और रात पौने चार बजे सारा डाटा अपलोड कर दिया गया।
पूरे देश में पांच बार स्वच्छता में झंडे लहराने (waving flags) वाला इन्दौर इस बार छक्का लगाने की तैयारी में है और इसी के चलते इस बार और तगड़ी तैयारियां चल रही है, ताकि स्वच्छता में फिर इन्दौर अव्वल आए। सफाई व्यवस्था (cleaning system) से लेकर मूलभूत सुविधाओं के लिए अफसरों की टीम मैदान पकड़ चुकी है और पिछले कई दिनों से स्मार्ट सिटी (smart City) से लेकर कई विभागों द्वारा अब तक किए गए कार्यों को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही थी। कल दोपहर 11 बजे से नगर निगम के आला अधिकारियों की टीम स्मार्ट सिटी के कार्यालय में मौजूद रहकर लाखों पन्नों के डाक्यूमेंट तैयार करने में जुटे थे। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा (Municipal Corporation Officer Mahesh Sharma) के मुताबिक कल रातभर इसका काम चलता रहा और इस दौरान वहां निगमायुक्त प्रतिभा पाल से लेकर कई आला अफसर भी मौजूद रहकर भारत सरकार को भेजे जाने वाले डाक्यूमेंट की पड़ताल करते रहे। आज दावे के लिए डाक्यूमेंट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होने के चलते कल से ही तैयारी कर रात पौने चार बजे डाक्यूमेंट पूरी तरह अपलोड कर दिए गए। अब मार्च माह में निगम के दावे और दस्तावेजों के आधार पर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम यहां पहुंचेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved