इंदौर। सडक़ पर फल बेचते बच्चों के फोटो वायरल (Photo Viral) होने के बाद आज सुबह एडीएम और नगर निगम का अमला उनके घर पहुंच गया और बच्चों के साथ उनके माता-पिता से पूछताछ की।
कल सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी ने फोटो डाला कि बच्चे अपना घर चलाने के लिए सडक़ पर फल बेच रहे हैं। यह फोटो जेलरोड (Jailroad) के दरगाह चौराहे का था। अधिकारियों तक यह फोटो पहुंचा और आज सुबह एडीएम पवन जैन ( ADM Pawan Jain), नगर निगम के अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ( Shringar Srivastava) के साथ निगम के अन्य अधिकारी पहुंचे। उन्होंने बच्चों से पूछताछ की तो उनके पिता भी आ गए। पिता ने कहा कि वे कहीं चले जाते हैं तो बच्चों को बिठा देते हैं। एडीएम जैन ने बताया कि जानकारी लगी थी तो आए थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया कि बच्चे परिवार पाल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved