इंदौर। कल नगर निगम (municipal Corporation) निगम की टीम ने एमआर-10 क्षेत्र में मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) का काम संभाल रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dileep Buildcon) के मजदूरों को खुले में शौच करते और गंदगी फैलाते पकड़ा। कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई व 15 हजार का स्पॉट फाइन किया।
एमआर-10 ब्रिज के कई हिस्सों में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम संचालित हो रहा है। इसके लिए दिलीप बिल्डकॉन की फर्म ने बड़ी संख्या (big number) में मजदूरों की टीम लगा रखी है, जो सडक़ के आसपास के क्षेत्रों में ही अपने आशियाने बनाए हुए है।
शहर में खुले में शौच पर पाबंदी है, मगर एमआर-10 क्षेत्र में कई मजदूर गंदगी फैलाते हुए निगम टीम को निरीक्षण के दौरान मिले तो नियंत्रणकर्ता अधिकारी दिलीपसिंह चौहान (Controlling Officer Dilip Singh Chauhan), विवेक गंगराड़े (Vivek Gagrade), अजीत कल्याणे (Ajit Kalyane) की टीम ने मौके पर कंपनी के अधिकारियों को बुलाया और मजदूरों के लिए समुचित सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही सुविधाघर को लेकर फटकार लगाई गई। कंपनी पर 15 हजार का स्पॉट फाइन करने के साथ चेतावनी दी कि फिर से मामला पकड़ा गया तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved