• img-fluid

    इतवारिया, राजमोहल्ला और मल्हारगंज की सब्जी मंडियों में निगम की मुनादी, तीन दिन में हटा लें दुकानें

  • December 16, 2020


    जिंसी हाट मैदान दुकानें शिप्ट करने के लिए निगम का अल्टीमेटम
    इन्दौर। आज सुबह निगम की पीली जीपों से इतवारिया, राजमोहल्ला और मल्हारगंज की सब्जी मंडियों में मुनादी कर दुकानदारों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया कि वे जिंसी हाट मैदान में आवंटित दुकानों में शिफ्ट हो जाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और दुकानें भी हटा दी जाएंगी।
    जिंसी हाट मैदान में सब्जी व्यापारियों के लिए निगम ने कई ओटले बनाए हैं और उन्हें ओटले आवंटन पिछले कुछ महीनों पहले कर भी दिए गए थे, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते सब्जी व्यापारी वहां शिप्ट नहीं हो रहे थेे। आज सुबह निगम की पीली जीपों पर सवार अधिकारी इतवारिया, राजमोहल्ला और मल्हारगंज मंडी में पहुचे और उन्होंने वहां मुनादी कर सब्जी व्यापारियों से कहा कि तीन दिनों में अपनी दुकानें जिंसी हाट मैदान में शिफ्ट कर लें। अन्यथा सडक़ किनारे लगाई गई दुकानें निगम द्वारा हटा ली जाएंगी और संबंधित व्यापारियों के खिलाफ जुर्माना और अन्य कार्रवाई की जाएगी। मुनादी के बाद कई सब्जी व्यापारी वहां से दुकानें समेटने लगे थे। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों निगम ने दुकानों के मामले में सर्वे किया था और उस आधार पर ओटले आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई थी।

    Share:

    टेस्ट मैच से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई विराट कोहली की मुश्किलें

    Wed Dec 16 , 2020
    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब भारत को चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वनडे की हार और टी-20 की जीत के बाद स्कोर 1-1 की बराबरी पर है, लेकिन बाजी वही जीतेगा जो टेस्ट में अपनी बादशाहत कायम करेगा। ये सीरीज दोनों ही टीम के लिए कई मायनों में अहम है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved