img-fluid

आने वाले वर्षों में जल समस्याओं से निपटने के लिए निगम की तैयारियां

October 18, 2022


अब एक ही कंपनी टंकियां बनाने के साथ-साथ सप्लाय लाइन भी बिछाएगी
इन्दौर। आने वाले 15-20 सालों में शहर की जलप्रदाय व्यवस्था के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं और प्रोजेक्ट अमृत-2 (Projecy Amrut-2) के तहत निगम (Nagar Nigam) ने कई तैयारियां की हैं। कल निगम मुख्यालय में इसका प्रजेन्टेशन (Presentation) हुआ, जिसमें बताया गया कि अब नई टंकियों के निर्माण के लिए और सप्लाय लाइन बिछाने के लिए अलग-अलग फर्मों को ठेके देने के बजाए एक ही फर्म से सारे कार्य कराए जाएंगे।[relost]

वर्तमान में कई जगह सप्लाय लाइन बिछाने के काम कंपनी एलएंडटी को दिये गये थे तो कई जगह रामकी कंपनी ने काम किए थे, वहीं नई टंकियों का निर्माण कार्य अलग-अलग फर्म को सौंपा गया था। कई जगह टंकियां बनकर तैयार हैं। प्रोजेक्ट अमृत-2 के तहत वर्ष 2040 तक शहर में 1385 एमएलडी पानी लगेगा और इसी मान से सारी तैयारियां की जा रही हैं। वर्तमान में निगम द्वारा 450 से 500 एमएलडी पानी शहर में सप्लाय किया जाता है, लेकिन लाइनों की दिक्कतों के कारण कई जगह टंकियां पूरी तरह नहीं भर पाती हैं। कल निगम में हुए प्रजेन्टेशन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सभापति मुन्नालाल यादव के साथ-साथ सभी एमआईसी मेंबर मौजूद थे। प्रजेन्टेशन के दौरान अपर आयुक्त भव्या मित्तल ने बताया कि इसके चलते नर्मदा की सप्लाय लाइनों को बढ़ाने के साथ-साथ प्लान और अन्य संसाधनों के विस्तार की तैयारियां चल रही हैं। अब तक निगम अलग-अलग कंपनियों को नई टंकी निर्माण से लेकर सप्लाय लाइन बिछाने के काम सौंपता रहा है, लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए ऐसी बड़ी कंपनियों की तलाश की जाएगी।

Share:

10 दिन बाद लागू होने वाला उड़ानों का विंटर शेड्यूल अब तक नहीं आया

Tue Oct 18 , 2022
एयर लाइंस द्वारा घोषित की गई उड़ानों में विंटर शेड्यूल में इंदौर को सिर्फ चंडीगढ़ के रूप में मिलेगी एक नई उड़ान, जोधपुर, बिलासपुर, ग्वालियर और जबलपुर की उड़ानों की बुकिंग भी नवंबर के लिए खोली इन्दौर। 28 अक्टूबर (28 October) से देश में उड़ानों का विंटर शेड्यूल (Winter schedule) लागू होना है, लेकिन अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved