लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले आज महापौर परिषद की अंतिम बैठक
इंदौर। महापौर परिषद (mayor council) की आज साढ़े 11 बजे निगम मुख्यालय (corporate headquarters) में बैठक रखी गई है, जिसमें लगभग 31 प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखे गए हैं। नर्मदा के तीसरे चरण के लिए आगामी तीन वर्षों के संचालन-संधारण के संबंध में 20.74 करोड़ की मंजूरी ली जाना है, तो निगम की लीज शाखा (lease branch) को डिजीटल करने यानी सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैनिंग (scanning) कर सुरक्षित रखा जाएगा। वहीं इंडोर स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स का एक टेंडर भी निरस्त किया गया है।
नगर निगम की वित्तीय स्थिति भले ही खस्ताहाल हो, मगर धड़ल्ले से टेंडर जारी करने के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा रहे हैं। झोन क्र. 6, वार्ड 24, सुभाष नगर में झोनल कार्यालय के पीछे राय धर्मशाला के सामने निगम के ही पुराने शेड पर सार्वजनिक इंडोर स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स का टेंडर बुलाया था, जिसे निरस्त कर अब नए सिरे से प्रक्रिया की जाना है। इसी तरह तेजाजी नगर में कैलोदकर्ताल से अनुराधा नगर तक पाइप लाइन बिछाने और जीएनटी मार्केट स्थित नाले को आरसीसी में बदलने पर भी साढ़े 6 करोड़ से अधिक खर्च किए जाना है। इसके टेंडर मंजूरी का प्रस्ताव भी आज की एमआईसी में रखा है। वहीं सरवटे बस स्टैंड, जूनी इंदौर ब्रिज से चंद्रभागा होते हुए मच्छी बाजार चौराहा तक शेष सडक़ का विकास कार्य भी किया जाना है, जिसके लिए 11 करोड़ 30 लाख का टेंडर मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इकाइयों के आबंटन से जुड़े भी कई प्रस्ताव आज की बैठक में रखे गए हैं। पिछले दिनों इन आबंटनों को लेकर भी बवाल मचा और प्रक्रिया में संशोधन करना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved