img-fluid

कल से निगम का आवास मेला, बेचेंगे फ्लैट

February 18, 2021


इन्दौर। नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बनाई जा रही मल्टियों के फ्लैट बेचने के लिए कल से मेले लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को इमारतों के बारे में जानकारी दी जा सके। साथ ही लोन प्रक्रिया को भी मौके पर निपटाया जा सके। पहले दौर में कनाडिय़ा क्षेत्र में मेला लगाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कर फ्लैट बनाए जा रहे हैं। भूरी टेकरी, सिलिकॉन सिटी, निपानिया, बुड़ानिया से लेकर राऊ और कई अन्य क्षेत्रों में इमारतों का काम चल रहा है। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर कल से तीन दिनी आवास मेला गुलमर्ग परिसर कनाडिया के पास आयोजित किया गया है। अपर आयुक्त रजनीश कसेरा और निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक वहां बनने वाली मल्टी में गरीब लोगों को फ्लैट दिए जा रहे हैं। आवास आवंटन संबंधी प्रक्रिया के लिए यह आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी लोगों को लग सके, इसलिए गरीब बस्तियों से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में झोनलों के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है।


Share:

PM मोदी जल्द करेंगे छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा, Tweet करके दी जानकारी

Thu Feb 18 , 2021
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पे चर्चा 2021 के नवीनतम संस्करण के साथ आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जल्द ही देशभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ लाइव बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट करके सभी बोर्ड के छात्रों व अभिभावकों से चर्चा में भाग लेने की अपील […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved