img-fluid

BRTS पर आज चलेगी निगम की मुहिम

December 09, 2022

  • कई जगह फुटपाथों को घेरकर लगा ली, चाय-पान की गुमटियां और ठेलों के कारण बदहाल हो रहीं स्थितियां

इन्दौर। आज नगर निगम का रिमूवल अमला बीआरटीएस और उसके आसपास के हिस्सों में मुहिम चलाकर फुटपाथों और सडक़ किनारो लगे ठेले, गुमटियों को हटाने की कार्रवाई करेगा। इसके लिए निगम का अमला पुलिस बल लेकर कार्रवाई करने जाएगा। बीआरटीएस के कई स्थानों पर अवैध कब्जों और गुमटियों के साथ-साथ फुटपाथों पर खाद्य पदार्थ के ठेले लगने की शिकायतें निगम के अधिकारियों को मिली थीं। अभी बीआरटीएस को सजाने-संवारने का काम निगम द्वारा किया जा रहा है और उसकी खस्ताहाल सडक़ों पर डामरीकरण, दीवारों पर पेंटिंग के साथ-साथ अन्य कार्य किए जा रहे हैं।


कई स्थानों पर फुटपाथों को घेरकर लगाई गई दुकानो के कारण यातायात की दिक्कतें तो होती ही हैं, लेकिन दिन-प्रतिदिन यह कब्जे बढ़ते जा रहे थे, जिसके चलते आज निगम की रिमूवल टीमें बीआरटीएस पर गुमटी, ठेले और अन्य कब्जों को हटाने की कार्रवाई पुलिस बल की मदद से करेगी। बीआरटीएस के दोनों छोर से अलग-अलग टीमें कार्रवाई का अभियान शुरू करने वाली हंै। वहां लगी गई गुमटियां जब्त की जाएंगी और मुहिम के बाद भी लगातार क्षेत्र में निगरानी कर मुनादी की जाएगी, ताकि लोग फुटपाथों पर और बीआरटीएस सडक़ किनारे के हिस्सों में दुकानें ना लगाएं।

अवैध ढाबे का कब्जा हटाया
कल शाम निगम की टीम ने एबी रोड श्रीमाया सेलिब्रिटी के पास गली में बने ढाबे का सडक़ तक हुआ कब्जा हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान वहां निगमकर्मियों ने ढाबे के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ ढाबा संचालकों को चेतावनी दी कि वे दोबारा कब्जा किया गया तो पूरा ढाबा हटा दिया जाएगा। निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां सडक़ किनारे तक के हिस्से को कवर कर ढाबा संचालित किया जा रहा था, जिसके कारण क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी और कई लोगों ने मामले की शिकायत अफसरों को की थी।

Share:

कश्मीरी हवाओं से ठिठुरा शहर

Fri Dec 9 , 2022
शाम से सुबह तक तीखी ठंड का असर बरकरार इंदौर। कश्मीर की ओर से आ रही हवाओं के कारण इंदौर में तीखी ठंड का दौर जारी है। शाम से सुबह तक ठंड के कारण शहर ठिठुर रहा है। दिन में धूप के कारण थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन दिन में भी हवाओं में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved