इंदौर। नगर निगम (Nagar Nigam) की टीम (Team) ने आज सुबह रोबोट चौराहा और एमआर 9 चौराहे पर मुहिम चलाकर फुटपाथ पर लगाई गई मांस की अवैध दुकानें हटाने की कार्रवाई की। वहां कई लोग कब्जा कर दुकानें लगाते हैं, जिसके कारण क्षेत्रीय रहवासी भी परेशान थे।
निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और मीट विभाग के अधिकारियों की टीम ने आज सुबह एमआर 9 के चौराहे पर फुटपाथों पर लगी दस से पंद्रह दुकानों को हटाने की कार्रवाई की। यहां कई लोगों ने फुटपाथ पर ही शेड और बरसाती डालकर दुकानें शुरू कर दी थीं। निगम की कार्रवाई के दौरान कुछ लोग वहां विवाद भी करने लगे थे। टीम ने इसके बाद रोबोट चौराहा पहुंचकर वहां भी आसपास के हिस्सों में लगी मांस की दुकानों पर कार्रवाई की। कई लोग दुकानों का सामान उठाकर भागने लगे। निगम ने जेसीबी की मदद से वहां किए गए अस्थायी कब्जे तोड़ दिए। उक्त क्षेत्रों में लगातार मुहिम चलाई जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved