इंदौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) जहां अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया में जुटा है, तो दूसरी तरफ नई विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर आज से बुलडोजर चलवाए जा रहे हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) ने कल इस आशय के निर्देश अधिनस्थ अधिकारियों को दिए थे। नतीजतन आज निगम वार्ड क्र. 77, झोन क्र. 13 के खसरा नं. 936/3, 936/2 ग्राम कैलोदकर्ताल में दिलीप पिता बाबूलाल, कैलाश शर्मा और अन्य द्वारा विकसित की गई अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई कर रहा है। बिना डायवर्शन, अभिन्यास मंजूरी और विकास अनुमति के मौके पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। कालोनाइजरों के खिलाफ निगम द्वारा एफआईआर भी थाना तेजाजी नगर पर पिछले दिनों दर्ज करवाई गई थी। अभी कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Dr. Ilaiyaraaja T) को जनसुनवाई में मिली शिकायत के बाद अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने भूमाफिया जफर सहित तीन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।
सिरपुर क्षेत्र में जफर ने जहां सरकारी रास्ते की जमीन को भी नोटरी से बेच डाला, वहीं अवैध कॉलोनी भी विकसित की। लिहाजा आज नगर निगम सिरपुर की जमीन सर्वे नं. 94/1/1, 89/2 के साथ केशव नगर के सर्वे नंबर 121/3/4 और न्यू लक्ष्मी नगर अवैध कॉलोनी में कार्रवाई कर रहा है। यहां पर फर्जी स्टाम्पों के जरिए नोटरी कर भूखंडों को बेचा भी गया है। निगमायुक्त के मुताबिक अब लगातार नई विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved