इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) का रिमूवल अमला आज चंदननगर में खेड़ापति हनुमान मंदिर (Khedapati Hanuman Temple in Chandannagar) के समीप खाली पड़ी जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने पहुंचेगा। वहां चार प्लॉटों पर निर्माण भी शुरू हो गए हैं, जिन्हें तोड़ा जाएगा। इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर भी अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई होगी।
कुछ समय पहले भी नगर निगम ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों (police officers) के साथ मिलकर शहर में अवैध रूप से प्लॉट काटने के मामले में कई कॉलोनाइजरों पर प्रकरण दर्ज (Case registered against colonizers) करने के साथ-साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। अभी भी कई स्थानों पर अवैध रूप से कॉलोनी काटकर लोगों को प्लॉट बेचे जा रहे हैं। निगम अधिकारी वैभव देवलासे और गजल खन्ना के मुताबिक चंदननगर में खेड़ापति हनुमान मंदिर के समीप काफी खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटकर लोगों को प्लॉट बेचे जा रहे हैं। हालाकि निगम ने पड़ताल की, लेकिन उन लोगों के नाम पता नहीं चल पाए, जो लोगों को प्लॉट बेच रहे हैं।
यहां बेचे गए चार प्लॉटों पर मकान निर्माण भी शुरू हो गए हैं, जिसकी सूचना मिलने पर आज निगम टीम क्षेत्र में कार्रवाई (Corporation team action in the field) करने पहुंचेगी। अधिकारियों के मुताबिक वहां किए गए निर्माण पूरी तरह ढहाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर सांघी मोटर्स के समीप कॉलोनी में अवैध रूप से निर्माण किए जाने की कुछ शिकायतें मिलीं। इसके चलते अमला मौके पर जाकर कार्रवाई करेगा। छत्रीबाग व्यंकटेश मंदिर के समीप वर्षों पुरानी गली के हिस्से में अवैध रूप से निर्माण किए जाने के मामले में निगम की टीम दोपहर में कार्रवाई करने पहुंचेगी। निगम अधिकारी विवेश जैन के मुताबिक एक मकान का हिस्सा मंदिर के आसपास तक बना लिया गया है और साथ ही गली का हिस्सा भी कवर कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved