उज्जैन। आज सुबह से नगर निगम में पशुपालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत बहादुरगंज क्षेत्र में पशुपालक पर कार्रवाई के साथ हुई। यहां से नगर निगम गैंग ने 15 गायें घर से बरामद की। कल ही इंदौर गेट क्षेत्र में साहिल नामक के बच्चे को गाय ने सिंग से उठाकर फेंक दिया था। घटना के बाद बच्चा गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं और लोगों ने इस घटना का विरोध किया था। इसके बाद नगर निगम ने आज सुबह से कार्रवाई शुरु की है।
एक दिन पहले उपायुक्त ने शहर में पशु बड़े चिन्हित किए थे और आज सोमवार सुबह नगर निगम की पशु गैंग मवेशियों को पकडऩे निकली। इस दौरान सबसे पहले बहादुरगंज में मनोज परमार के निवास से 15 गायें बरामद की। इसके बाद नगर निगम की गैंग दोपहर में पीपलीनाका स्थित गुमानदेव मंदिर के पीछे हरीनगर में शाहिद खां पिता बाबू खां के यहां कार्रवाई करेगी। कल रविवार को नगर निगम उपायुक्त संजेश गुप्ता ने पीपलीनाका क्षेत्र में पांच स्थानों को चिन्हित किया था। इन सभी पर एक-दो दिन में कार्रवाई होगी और पशु बाड़े हटाए जाएंगे। कार्रवाई के दौरान पशु जप्त किए जाएंगे। आज सुबह बहादुरगंज में हुई कार्रवाई के दौरान गैंग के साथ एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था और इस दौरान पशुपालकों ने नगर निगम की गैंग के साथ काफी देर तक वाद विवाद भी किया। जब भी नगर निगम की गैंग कार्रवाई करने में आती है तो पुलिस बल आवश्यक रूप से साथ होना चाहिए, अन्यथा किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती।
इन पशुपालकों को चिन्हित किया है- नगर निगम द्वारा पशु पकडऩे तथा अवैध पशु बाड़े तोडऩे की मुहीम में पशुपालक शहीद पिता बाबू खां निवासी गुमानदेव के पीछे हरी नगर, पंकज पिता रामप्रसाद माली निवासी महावीर नगर कुचेरा भैरू के सामने गली, धर्मेंद्र लोहार निवासी सांखला आटा चक्की के आगे, आदेश पिता गनु माली झोन क्रमांक 1 कार्यालय के सामने, पवन पिता कन्हैयालाल सांखला निवासी झोन क्रमांक 1 के पीछे, राकेश निवासी झुग्गी झोपड़ी के नाम शामिल है। यह सभी पशु मालिक हैं और इनके मवेशी क्षेत्र में सड़कों पर घूमते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved