इंदौर। इंदौर शहर के राजवाड़ा चौक स्थित नगर निगम झोन न. 12 के अधिकारी व कर्मचारियों ने आज मास्क नहीं पहनने पर लोगों पर कार्रवाई करना शुरू की है। इसी बीच राजवाड़ा पर एक युवक बाइक पर बिना मास्क के जा रहा था। निगमकर्मियों ने उसका फोटो ले लिया इस बात पर विवाद की स्थिति बनी गयी और हाथापाई तक बात जा पहुंची। इस पर उस युवक को निगमकर्मियों ने पीट दिया। साथ में खड़े लोग भी निगमकर्मियों पर टूट पड़े और मामला एमजी रोड थाना पहुंच गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved