• img-fluid

    खाली खजाने वाले निगम को अब लगी लोक अदालत से आस

  • December 02, 2023

    • 10 हजार से ज्यादा बकायादारों को भेजे सूचना पत्र, निगम अमले को 10 करोड़ का टारगेट

    उज्जैन। नगर निगम की आर्थिक स्थिति कई दिनों से खस्ताहाल है। इसी के चलते इस बार लोक अदालत के पहले बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। हर झोन को उनके क्षेत्रफल के मान से अलग-अलग टारेगट दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा वसूली हो सके। एक ही दिन में 10 करोड़ रुपए का टारगेट है।



    नगर निगम राजस्व विभाग के अफसरों की टीम इन दिनों लोक अदालत की तैयारियां करने में जुटी हैं। एक-दो दिनों में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की शुरुआत भी होगी। निगम के कचरा वाहनों से सूचना दी जा रही है कि बकाया राशि जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निगम आयुक्त के मुताबिक दो दिन पहले हुई बैठक में 10 करोड़ की वसूली का टारगेट लोक अदालत के चलते दिया है और उनमें अधिकांश बड़े बकायादार हैं, जिनसे राजस्व विभाग के अफसरों को संपर्क कर छूट का लाभ दिलवाने को कहा। पूरे दिसंबर माह में कुल 30 करोड़ वसूलने का लक्ष्य भी रखा गया है। साथ ही अब निगम राजस्व विभाग द्वारा 10 हजार से ज्यादा बड़े बकायादारों को सूचना पत्र भेजे जा रहे हैं, ताकि वे राशि जमा कर इसका लाभ लें। सभी झोनलों पर अतिरिक्त टीमों की तैनाती रहेगी, ताकि वहां कर जमा करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

    Share:

    जूते चप्पल की घर पहुँच दुकान बनी पसंदीदा

    Sat Dec 2 , 2023
    कुछ नया करने के लिए उज्जैन के शख्स ने अपनाया नया तरीका, लोग भी कर रहे हैं पसंद उज्जैन। उज्जैन में आपको नए जूते चप्पल या स्लीपर खरीदना है तो इसके लिए दुकान पर जाने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं क्योंकि अब जूते चप्पल की दुकान आपके घर चलकर आएगी। कहते हैं मन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved