इन्दौर। सुधार कार्य के चलते दो दिन शहर में पानी की किल्लत रहेगी। निगम का दावा है कि इसके लिए 174 टैंकर दौडा़ए जाएंगे, इनमें 92 टैंकर किराये पर लिए गए हैं। इनमें कई टैंकरों से पानी बांटा जाएगा, जबकि हकीकत यह है कि कई मोहल्लों और बस्तियों में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं और शिकायतों के बावजूद वहां टैंकर नहीं आते। पूर्व पार्षदों और नेताओं के बताए स्थानों पर ही टैंकर दौड़ाए जा रहे हैं।
जलूद और कुछ अन्य स्थानों पर सुधार कार्य के चलते आज शहर की 11 टंकियां खाली रहीं और कल भी 59 टंकियां सूखी रहेंगी, जिसके चलते सैकड़ों कालोनियां पानी के लिए परेशान होंगी। कुछ दिनों पहले ही नगर निगम ने खुद के 80 टैंकर पानी बांटने के काम में लगा दिए थे, लेकिन लगातार मांग बनी होने के चलते निगम ने किराए पर 92 टैंकर और लेकर अटैच किये हैं, जिन्हें सभी झोनों को आंवटित किया गया है। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक इनमें से कई टैंकरों से पीने का पानी बांटा जाएगा। सुधार कार्य दो दिनों में पूूरा होने की उम्मीद है।
कई क्षेत्रों में लोग परेशान, बदला पानी सप्लाय का समय
आंबेडकर नगर, हाथीपाला, द्रविड़ नगर, किला मैदान क्षेत्र की कई पानी की टंकियों से पूर्व में सुबह निर्धारित समय पर 7 से 7.30 बजे टंकियों से पानी सप्लाय किया जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कई क्षेत्रों में अचानक पानी सप्लाय का समय बदल दिया गया और कभी 10 बजे तो कभी दोपहर में पानी सप्लाय किया जाता है, जिसके चलते लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं होती है और लोग परेशान होते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved