img-fluid

वल्लभ नगर मार्केट की जमीन अब प्रशासन से मांगेगा निगम

August 10, 2023

इंदौर (Indore)। वल्लभ नगर मार्केट को तोडक़र नगर निगम वहां बहुमंजिला इमारत बनाने वाला था, लेकिन जमीन नजूल की निकली। अब आने वाले दिनों में कलेक्टर और सअधिकार समिति के साथ बैठक कर इस मामले पर चर्चा की जाएगी और निगम को जमीन देने का आग्रह किया जाएगा। अगर समिति निगम के प्रस्ताव को मान लेती है तो फिर इसका प्रस्ताव तैयार कर अप्रूवल के लिए राज्य शासन को भेजा जाएगा।


अब तक नजूल की जमीन का किराया वसूलता रहा निगम
नगर निगम ने वहां मार्केट बनाकर 27 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की थीं। वर्षों से नगर निगम मार्केट विभाग ही इसका किराया लेता रहा है। पिछले दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वहां पुराना मार्केट तोडक़र 11 मंजिला नई इमारत बनाई जाना थी और उसमें 50 से ज्यादा फ्लैट बनाए जाना थे, जो निगम बेचने वाला था। इसी बीच जब वहां स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने जमीन की पड़ताल की तो पता चला कि रिकार्ड में वह जमीन नजूल के नाम से दर्ज है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ दिव्यांकसिंह ने बताया कि ऐसे मामलों के लिए गठित प्रशासनिक सअधिकार समिति के सम्मुख मामला रखा जाएगा और आग्रह किया जाएगा कि यह जमीन निगम को दे दी जाए।

Share:

‘शिव के भरोसे’ होगी विधानसभा की नैया पार

Thu Aug 10 , 2023
सर्वाधिक आयोजन 5 नंबर विधानसभा में तो एक नंबर में लगातार चल रहे आयोजन, अब अक्टूबर में जया किशोरी की कथा करवाएंगे शुक्ला इंदौर, संजीव मालवीय। इन दिनों भगवान शिव की भक्ति चरम पर है तो राजनीति के साथ धर्म को जोडक़र विधानसभा टिकट की जुगाड़ करने वाले दावेदार शिव के भरोसे अपनी विधानसभा की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved