इंदौर (Indore)। वल्लभ नगर मार्केट को तोडक़र नगर निगम वहां बहुमंजिला इमारत बनाने वाला था, लेकिन जमीन नजूल की निकली। अब आने वाले दिनों में कलेक्टर और सअधिकार समिति के साथ बैठक कर इस मामले पर चर्चा की जाएगी और निगम को जमीन देने का आग्रह किया जाएगा। अगर समिति निगम के प्रस्ताव को मान लेती है तो फिर इसका प्रस्ताव तैयार कर अप्रूवल के लिए राज्य शासन को भेजा जाएगा।
अब तक नजूल की जमीन का किराया वसूलता रहा निगम
नगर निगम ने वहां मार्केट बनाकर 27 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की थीं। वर्षों से नगर निगम मार्केट विभाग ही इसका किराया लेता रहा है। पिछले दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वहां पुराना मार्केट तोडक़र 11 मंजिला नई इमारत बनाई जाना थी और उसमें 50 से ज्यादा फ्लैट बनाए जाना थे, जो निगम बेचने वाला था। इसी बीच जब वहां स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने जमीन की पड़ताल की तो पता चला कि रिकार्ड में वह जमीन नजूल के नाम से दर्ज है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ दिव्यांकसिंह ने बताया कि ऐसे मामलों के लिए गठित प्रशासनिक सअधिकार समिति के सम्मुख मामला रखा जाएगा और आग्रह किया जाएगा कि यह जमीन निगम को दे दी जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved