पूरा शहर परेशान… अब निगमायुक्त ने दिए नए निर्देश
इंदौर। पिछले दिनों शहर में हुई तेज बारिश (Heavy rain) के बाद कई क्षेत्रों में जल जमाव (Water logging) की स्थिति बनी। कई जगह तो सडक़ें तालाब में तब्दील हो गई थीं। अब नगर निगम (municipal Corporation) बारिश के पानी की निकासी के लिए बेहतर ढंग से कार्य करने की योजना पर काम कर रहा है। निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को जल जमाव वाले क्षेत्रों की सूची बनाकर वहां स्टार्म वाटर (Storm water) लाइन बिछाकर उसको चैनलाइज करने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम (municipal Corporation) ने पिछले कुछ वर्षों में ड्रेनेज (Drainage) की लाइनों के नाले में जुड़े कनेक्शन हटाने के लिए नाला टेपिंग का कार्य बड़े पैमाने पर शुरू किया था। इसी दौरान गड़बडिय़ां हुई थीं, जिसका खामियाजा बारिश के दौरान लोगों को भुगतना पड़ा। कई क्षेत्रों में गलत ढंग से जोड़ी गई ड्रेनेज लाइनों के कारण जल जमाव की स्थितियां बनी हैं। ऐसे करीब सवा सौ से ज्यादा स्थान सामने आए हैं। इनमें प्रमुख रूप से मध्य क्षेत्र के इलाके चंद्रभागा, चम्पाबाग, कलालकुई, भाट मोहल्ला, जूनी इंदौर, गंगवाल, मल्हारगंज, सरवटे, जवाहर मार्ग तोड़ा, हरसिद्धि, मच्छी बाजार से लेकर छत्रीबाग के कई इलाके शामिल रहे हैं, जहां पर जल जमाव के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया था। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) ने इस मामले में अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जल जमाव वाले क्षेत्रों का सर्वे कर पूरी रिपोर्ट तैयार करें और उनके कारण भी स्पष्ट किए जाएं। साथ ही इन क्षेत्रों मेें नई स्टार्म वाटर लाइन बिछाने के प्रस्ताव तैयार कर काम शुरू कराया जाए। स्टार्म वाटर (Storm water) लाइनों को चैनलाइज करने के साथ-साथ इस बात का भी खास ध्यान रखा जाए कि वहां दोबारा जल जमाव की स्थिति न बने। जिन क्षेत्रों में पहले से स्टार्म वाटर (Storm water) लाइनें बिछी हैं, वहां साफ-सफाई से लेकर उन्हें चैक करने के लिए निगम की टीमेंं भी भेजी जा रही हैं, ताकि उनमें फंसे कचरे को हटाया जा सके। अधिकांश मुख्य मार्गों पर बिछाई गई स्टार्म वाटर (Storm water) लाइनों की सफाई का अभियान भी निगम ने बारिश के चलते काफी समय से शुरू कर दिया है।
पुरस्कार पाने वाले निगम ने शहर को दिया ऐसा तोहफा… प्रधानमंत्री तक से करवाई झूठी तारीफ
वाटर प्लस के मामले में अव्वल आकर पुरस्कार पाने वाले निगम ने शहर को ऐसा तोहफा दिया कि जगह-जगह जल जमा हो रहा है, जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तक ने की। दरअसल जल्दबाजी के चक्कर में निगम ने बिना तकनीकी उपचार किए ढलानवाले क्षेत्र से ऊंचाई वाले क्षेत्र में वाटर स्टार्म लाइन बिछा दी, जिसका परिणाम शहर भुगत रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved