img-fluid

500 करोड़ के बांड जारी करेगा निगम, जनता पर कोई नया टैक्स नहीं : महापौर

  • April 03, 2025

    • सिरपुर से चंदन नगर होते हुए जिला अस्पताल तक बनेगा 50 करोड़ का पुल
    • शहर के 21 चौराहों पर हाई मास्क लगाएंगे
    • मास्टर प्लान की 10 सडके 130 करोड रुपए में बनाएंगे
    • सौर ऊर्जा के उपकरण लगाने पर खर्च करेंगे 50 करोड़
    • हर विधानसभा क्षेत्र में 2 चौराहे, 2 आदर्श मार्ग का विकास
    • छोटी सडक़ों के निर्माण पर खर्च करेंगे 500 करोड़
    • नर्मदा के चतुर्थ चरण के लिए 2134 करोड़ का प्रावधान
    • ड्रेनेज सिस्टम सुधरेगा, 586 करोड़ के 2 एसटीपी प्लांट
    • ई रिक्शा को साल भर मुफ्त चार्जिंग
    • 150 चौराहे फ्री वाईफाई
    • 62 करोड़ के घाटे का बजट पेश

    इंदौर। महापौर (Mayor) पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने वर्ष 2025- 26 का बजट (Budget) पेश करते हुए घोषणा की है कि इस वर्ष में अधोसंरचना के विकास के लिए नगर निगम द्वारा 500 करोड़ ( 500 crores) के बांड (bonds) जारी किए जाएंगे। सिरपुर से चंदन नगर होते हुए जिला अस्पताल तक नगर निगम द्वारा 50 करोड़ रुपए का पुल बनाया जाएगा। शहर के 21 चौराहों पर हाईमास्ट लगाए जाएंगे। इस वर्ष में 130 करोड़ रुपए की लागत से मास्टर प्लान की 10 सडक़ों का निर्माण किया जाएगा।


    महापौर ने बताया कि इंदौर की जनता पर किसी तरह का कोई नया टैक्स नहीं थोंपा गया है और इस बार संपत्तिकर में रेट झोन भी नहीं बदला जा रहा है। स्वच्छ, सुंदर और आत्मनिर्भर इंदौर के इस बजट में वेस्ट मैनेजमेंट पर भी विशेष फोकस किया गया है। कल बजट पर बहस होगी और फिर उसे मंजूर किया जाएगा।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट के सभी जज घोषित करेंगे अपनी संपत्ति, CJI समेत 30 जजों ने वेबसाइट पर डाली डिटेल

    Thu Apr 3 , 2025
    नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सभी जजों (judges) ने अपनी संपत्ति ( assets) सार्वजनिक करने का ऐलान किया है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को भी अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना होगा. सुप्रीम कोर्ट की फुल कोर्ट ने यह तय किया है कि जजों को पद संभालते ही अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved