• img-fluid

    इन होटल, हॉस्पिटल और मॉल को आज निगम करेगा सम्मानित, जानिए क्यों

    December 08, 2020


    इंदौर। चार बार स्वच्छता में अव्वल आए निगम ने अब पांचवीं बार की तैयारी शुरू कर दी, जिसके चलते आज स्वच्छता कॉन्क्लेव और सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें होटल, हॉस्पिटल, मॉल सहित रहवासी संघों और अपने कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। चोईथराम, शैल्बी, यूरेका हॉस्पिटल के साथ होटल श्रीमाया, रेडिसन, मैरिएट और राजेन्द्र नगर मार्केट, सराफा के साथ सी-21 मॉल ने सफाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है।
    नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की तैयारी शुरू ली, जिसमें स्वच्छता का पंच लगाने का नारा दिया जा रहा है। आज निगम शहर को स्वच्छ बनाने वाली संस्थाओं का सम्मान कर रहा है, जिसमें अलग-अलग श्रेणी की 15 संस्थाएं शामिल हैं। हॉस्पिटल श्रेणी में शहर के तीन बड़े प्रमुख हॉस्पिटल, वहीं होटल श्रेणी में भी तीन जानी-मानी होटलों के अलावा अग्रवाल स्कूल, डेली कॉलेज, लोकमान्य विद्या निकेतन जैसे स्कूल और आरआर कैट, परमाणु नगर, विक्टोरिया अर्बन जैसे रहवासी संघ और बाजारों में राजेन्द्र नगर मार्केट, सराफा के साथ एबी रोड स्थित सी-21 मॉल शामिल हैं। वहीं तीन सरकारी दफ्तर भी पुरस्कृत होंगे, जिनमें खंडवा रोड स्थित आईटी पार्क, एसजीएस आईटीएस और बीएसएफ, पोस्ट ऑफिस शामिल हैं। आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे से रविन्द्रनाट्यगृह में यह स्वच्छता सम्मान समारोह रखा गया है। स्वच्छता रैंजर्स अभियान की लॉन्चिंग भी इस मौके पर की जाएगी। चयनित प्रतिभागियों को सांसद शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री तुलसीराम सिलावट, डॉ. श्रीमती जनक पलटा, डॉ श्री सुधींद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपक चौरसिया संभाग आयुक्त एवं निगम प्रशासक डॉक्टर श्री पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्रीमती नंदिता पाठक, श्री स्वानंद किरकिरे, श्री मीर रंजन नेगी ,श्री राजीव नेमा कार्यक्रम से जुड़ेंगे कार्यक्रम में नगर निगम कर्मचारी व्यवसाई धार्मिक संस्थाएं स्वैच्छिक संगठनों का सम्मान भी किया जाएगा साथी स्कूल मार्केट एसोसिएशन होटल हॉस्पिटल रहवासी संघ को भी स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। इस अवसर पर कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया गया है, जिसमें अतिथि वक्ता भाग लेंगे। इनमें टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया, डॉ. श्रीमति जनक पल्टा मगिलिगन, श्री सुधीन्द्र मोहन शर्मा, देश के जाने-माने जल विशेषज्ञ, श्री गोविंद परचानी,चीफ इंजीनियर, आरआर कैट, इंदौर श्रीमती नंदिता पाठक, स्वानंद किरकिरे जी, मीर रंजन नेगी, राजीव नेमा शामिल रहेंगे। वहीं कॉनक्लेव में शहर की स्वच्छता एवं कोविड 19 संक्रमण काल में सहयोग करने वाली संस्थाओं, वॉलिंटियर्स, एंटरप्रेन्योर, स्टार्टअप, स्वच्छता कर्मियों एनजीओ एवं स्व सहायता समूह को सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में जनता से आसान सवाल भी पूछे जा रहे हैं, जिसके माध्यम से सर्वेक्षण-2021 का फीडबैक लिया जाएगा। इंदौर निगम ने लगातार पांचवीं बार स्वच्छता का पंच लगाने का भी संकल्प लिया है।

    Share:

    भाजपा से कई दावेदार तो कांग्रेस के विशाल और संजय दौड़ में कौन बनेगा महापौर...

    Tue Dec 8 , 2020
    कल आरक्षण के बाद भाजपा और कांग्रेस के दावेदारों में बढ़ जाएगी हलचल इंदौर । कल भोपाल में महापौर पद के लिए आरक्षण होना है, जिसमें इंदौर महापौर का पद सामान्य या ओबीसी में से एक होगा, जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस में दावेदारी शुरू हो गई है। भाजपा की ओर से दौड़ में मधु वर्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved