योजना 140 में बनेगा मार्केट, चिडिय़ा घर में फूड झोन, आज महापौर परिषद् की बैठक में 19 प्रस्तावों पर लेंगे निर्णय
इंदौर। निगम (Corporation) जहां महू नाका (Mahunaka) के अपने पुराने मार्केटों ( Market) का नवीनीकरण करेगा वहीं योजना 140 में निगम (Corporation) स्वामित्व के भूखंड पर मार्केट बनाने का निर्णय भी लिया है, तो स्मार्ट सिटी (Smart City) यानी एडीबी एरिया में उपलब्ध खाली जमीनों को ढूंढने के लिए सर्वे भी किया जाएगा, ताकि इन पर विकास योजनाएं बनाई जा सके। आज महापौर परिषद् की बैठक में 19 प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने कल चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, दिव्यांक सिंह, अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, देवधर दरवई और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। दो पुराने मार्केटों का री-डवपलमेंट करने के बारे में फिजिबिलिटी सर्वे रिपोर्ट बनाने के निदे्र्रश महापौर ने दिए, तो योजना 140 में मार्केट बनाने के संबंध में डीपीआर तैयार की जाएगी। इसी तरह एडीबी एरिया में निगम की उपलब्ध खाली जमीनों का सर्वे कराने, इंटर्नशिप विथ मेयर योजना के तहत विभागों का इंटरनल शेड्यूल बनाने के निर्देश दिए। पहले चरण में 150 छात्रों को इंटर्नशिप कराई जाएगी। रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर में निगम संदेश वाली झांकी भी रहेगी और राजवाड़ा, गोपाल मंदिर और आसपास किए गए जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कार्यों के चलते निकलने वाली गेर से रंगों और पानी से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा साधन अपनाने और कवर करने के निर्देश भी दिए। आज वार्ड 53 में निर्मित होने वाली पानी की टंकी सहित 19 प्रकरण रखे हैं।
कनाडिय़ा-खजराना मंदिर लिंक रोड का निर्माण रोका
गत वर्ष प्रशासन ने सीलिंग जमीनों की मुक्ति के चलते कनाडिय़ा रोड का अतिक्रमण हटाने के साथ मैरिज गार्डन भी तोड़ा था और खजराना मंदिर तक लिंक रोड तक सडक़ निर्माण का कार्य निगम (Corporation) ने शुरू किया। मगर इन जमीनों को लेकर कोर्ट-कचहरी और डिकरी सामने आने पर लिंक रोड का निर्माण निगम (Corporation) को रोकना पड़ा और अब आज महापौर परिषद् में प्रस्ताव रख ठेकेदार की परफॉर्मेंस सिक्युरिटी वापस करने का भी निर्णय लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved