img-fluid

पीपल्याराव में बिना अनुमति बनाए होस्टल और दुकानें अब ढहाएगा निगम

November 24, 2021

  • संबंधितों को नोटिस जारी किए, पुलिस बल मिलते ही निगम का अमला करेगा कार्रवाई

इंदौर। पीपल्याराव राजपाल फाम्र्स (Peeplyarao Rajpal Farms) के समीप किए गए अवैध निर्माणों (illegal constructions) पर नगर निगम (municipal corporation) का अमला कार्रवाई करने की तैयारी कर चुका है और कल संबंधितों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। वहां चार से पांच ऐसे अवैध निर्माण (illegal construction) हैं, जो निगम की अनुमति के बिना बड़े पैमाने पर कर लिए गए। इनमें एक निर्माणाधीन होस्टल, मकान और दुकानें भी हैं।
शहर में कई स्थानों पर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी नगर निगम (municipal corporation) ने की है। पूर्व में भी कई स्थानों पर ऐसी कार्रवाई की गई थी, लेकिन कुछ जगह कार्रवाई का मामला टल गया था, क्योंकि निगम का अमला अन्य अभियानों में जुट गया था। निगम अधिकारियों के मुताबिक पीपल्याराव में राजपाल फाम्र्स (Peeplyarao Rajpal Farms) के समीप बिना अनुमति हुए अवैध निर्माणों की शिकायत के मामले में अफसरों की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया तो वहां करीब डेढ़ हजार स्क्वेयर फीट पर एक बड़ा होस्टल और समीप ही कई अन्य मकान बिना अनुमति के निर्माणाधीन हैं। इनमें कई दुकानें भी बनाई जा रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक वहां किसी प्रकार की अनुमति नहीं लेते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसे कल पुलिस बल मिलने के बाद ढहाने की कार्रवाई की जाएगी। करीब पांच से ज्यादा अवैध निर्माण हैं, जिनके भवन स्वामियों को नोटिस भेजे गए हैं।


Share:

INDORE : लिफ्ट मांगकर ब्लेड अड़ाई, बोली- मैं कॉलगर्ल हूं, रुपए दो, नहीं तो शोर मचाऊंगी

Wed Nov 24 , 2021
इंदौर।  रात को एक बाइक सवार को युवती (Girl) को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। युवती ने बाइक सवार के पीछे ब्लेड (Blade) अड़ाकर अड़ीबाजी ( Stubborn) करते हुए रुपए की मांग की और बैग (Bag) लेकर भाग गई। 50 साल के प्रकाश तिवारी निवासी समाजवाद नगर (Samajwad Nagar) किराना (Grocery) का सामान लेकर बाइक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved