खाली पड़ी जमीनों का सर्वे होगा, प्रशासन से भी मांगेंगे जमीनें, लायसेंसों के लिए फिर लगेंगे शिविर
इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) आने वाले दिनों में शहरभर (Indore) में खाली पड़ी जमीनों (Lands) का सर्वे शुरू करा रहा है, ताकि उन जमीनों की स्थिति पता चल सके, जो जमीनें प्रशासन (Administration) की हैं, वह निगम (Corporation) के पक्ष में आवंटित कराई जाएंगी और वहां नए मार्केटों (new markets) का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही शहरभर की गुमटियों का नए सिरे से फिर सर्वे होगा।
कल निगम राजस्व विभाग की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें बड़े ेबकायादारों से राशि वसूली के साथ-साथ निगम मार्केटों का किराया वसूलने को लेकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। अफसरों से कहा गया कि जितने भी मार्केटों में दुकानें खाली पड़ी हैं, उनका आवंटन किया जाए और इसके लिए प्रक्रिया विधिवत शुरू की जाए। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के साथ-साथ राजस्व विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में लायसेंस नवीनीकरण के लिए बाजारों में शिविर लगाने के निर्देश दिए गए, वहीं शहर में कितने पार्किंग स्थल हैं और कितनों का उपयोग हो रहा है, इसकी भी जानकारी तैयार करने को कहा गया है। महापौर ने अफसरों को निर्देश दिए कि शहरभर में खाली पड़ी जमीनों का राजस्व विभाग की टीम सर्वे करे और यह पता लगाए कि कितनी जमीनें किसके मालिकाना हक में है। प्रशासन की जमीनों का निगम के पक्ष में आवंटन कराया जाएगा और उन जमीनों पर निगम द्वारा नए मार्केट बनाने के साथ-साथ ओपन ग्रीन बेल्ट, खेल गतिविधियों के लिए उन स्थानों का उपयोग करने के साथ-साथ कुछ और सुझावों के आधार पर निर्णय लिए जाएंगे।
सर्विस सेंटरों में नल कनेक्शनों की जांच का अभियान भी शुरू करेगी राजस्व टीम
कल बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि शहरभर के कई सर्विस सेंटरों पर बड़ी मात्रा में पानी का दुरुपयोग किया जाात है और अब राजस्व विभाग की टीमें यह पड़ताल करे कि वहां किस प्रकार के नल कनेक्शन हैं और उनका बिल संबंधित उपभोक्ता द्वारा भरा जा रहा है अथवा नहीं, शिकायतें यह भी आई हैं कि कई सर्विस सेंटरों में बल्क कनेक्शन चोरी छिपे ले लिए गए हैं और वहां नर्मदा के पानी से गाडिय़ां धोई जाती है, इसकी जांच के लिए राजस्व विभाग की टीमें अभियान चलाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved