• img-fluid

    14 हजार फ्लेटों के साथ 200 दुकानें भी बेचेगा निगम

  • October 03, 2022

    इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम बीते कुछ वर्षों से फ्लेटों का निर्माण कर रहा है। पूर्व में भी 3 हजार से अधिक फ्लेट तैयार किए गए। भूरी टेकरी, छोटा बांगड़दा, लिम्बोदी, देवगुराडिय़ा और विभिन्न क्षेत्रों में ये फ्लेट निर्मित किए गए हैं। हालांकि इनकी बुकिंग भी उतनी अधिक नहीं हो रही है, क्योंकि निम्न और मध्यम वर्ग के लिए ये फ्लेट तैयार करवाए हैं, लेकिन शुरुआती राशि से लेकर बाद की किश्त भरना भी ऐसे कई परिवारों के लिए मुश्किल है। 5 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तक की कीमत के अलग-अलग साइज वाले ये फ्लेट निगम बनवा रहा है। अभी लगभग 14 हजार फ्लेट विभिन्न साइडों पर तैयार हो रहे हैं, जिनमें 200 दुकानें भी बेची जाएंगी।


    नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर बहुमंजिला इमारतें निर्मित की जा रही हैं, जहां पर सडक़ चौड़ाई या अन्य प्रोजेक्टों में बाधक बनने वालों की शिफ्टिंग के साथ-साथ जिन स्थानों से झुग्गी झोपडिय़ां हटाई गई उन्हें भी पक्के मकान दिए गए हैं। इसके अलावा निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए भी सस्ते मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनवाए जा रहे हैं। ऐसे 14 हजार मकान लगभग 15 स्थानों पर लगभग तैयार हैं। इनके साथ ही 200 दुकानें भी बनवाई गई, ताकि रोजमर्रा का सामान यहां रहने वाले लोगों को मिल सके। गुलमर्ग परिसर में 47 दुकानें, निहालपुरमुंडी के पलाश परिसर में 4 अरावली परिसर में 17 और इतनी ही दुकानें सिंदौड़ा, रंगवासा  में बने परिसर में तथा 63 दुकानें बड़ा बांगड़दा सतपूड़ा परिसर में एवं 31 दुकानें सनावदिया और बची हुई सिलीकॉन सिटी और भूरी टेकरी की साइटों पर निर्मित करवाई गई है।

    Share:

    काजोल की 'सलाम वेंकी' की रिलीज डेट आई सामने, थिएटर में इस दिन आएगी फिल्म

    Mon Oct 3 , 2022
    मुंबई: काजोल (kajol) अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. इस एक्ट्रेस ने आज रेवती द्वारा निर्देशित अपनी इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की. यह फिल्म 9 दिसंबर को थिएटर में रिलीज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved