img-fluid

लालबाग के मुख्य द्वार पर मंडियां हटाने के बाद निगम की गाडिय़ां की तैनात

December 22, 2020


इन्दौर। शहर के कई स्थानों पर सडक़ें जाम कर मंडियां लगाने के मामले में निगम अब कार्रवाई की शुरुआत करने जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले विभिन्न स्थानों पर सडक़ घेरकर मंडियां लगने के कारण बड़े पैमाने पर कचरा सडक़ों पर फेंका जाता है। लालबाग के मुख्य द्वार से लेकर महू नाका तक मंडी लगना शुरू हो गई थी। फल से लेकर सब्जियां लाउड स्पीकर पर आवाज लगाकर बेची जा रही थीं। निगम ने वहां से दुकानदारों को हटा दिया है और अब वहां पीली जीपें तैनात कर दी गई हैं। इसी प्रकार राजमोहल्ला और अन्य स्थानों से भी मंडी वालों को हटाने की कार्रवाई होना है।
सडक़ किनारे फल से लेकर सब्जियां बेचने वालों ने लॉकडाउन के बाद से लाउड स्पीकर पर अपनी सामग्री बेचने का नया प्रचलन शुरू किया और कई बार तो वाहन चालकों को इसके ध्वनि प्रदूषण से परेशानी भी होती है। लालबाग में कुछ दिनों पहले तक यह हालात थे कि लालबाग गेट से महू नाका के बीच तक फुटपाथों पर बैठे सभी दुकानदारों के पास लाउड स्पीकर से सब्जियों के भाव तेज आवाज में बजाए जाते थे। पूरे क्षेत्र में शाम को न केवल यातायात जाम हो रहा था, बल्कि लोग भी परेशान हो रहे थे। निगम अधिकारियों के मुताबिक अब स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते सडक़ किनारे लगने वाली मंडियों को हटाने की कार्रवाई जल्द ही शुरू की जाएगी, क्योंकि सभी को एक स्थान पर खड़े रहकर व्यापार करने के बजाय निगम द्वारा गली-मोहल्लों में घूमकर सब्जियां बेचने को कहा जा रहा है और कई बार एक ही जगह पर कई दुकानें एक साथ लगने के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है। एक सप्ताह पहले निगम ने इतवारिया, राजमोहल्ला और मल्हारगंज की सब्जी मंडी के व्यापारियों को हिदायत दी थी कि वे जिंसी हाट मैदान में बने हाकर्स झोन में जाकर व्यापार करें और उन्हें दुकानें भी आवंटित कर दी गईं। कुछ सब्जी व्यापारी वहां चले भी गए हैं, लेकिन अधिकांश अभी भी वहीं डटे हैं। अफसरों का कहना है कि व्यापारियों को हाकर्स झोन में जाने के लिए समझाइश दी जा रही है और नहीं मानने पर कार्रवाई कर उन्हें हटाया जाएगा।

Share:

शेयर बाजार में गिरावट जारी, शुरुआती कारोबार 300 अंक लुढ़का सेंसेक्स

Tue Dec 22 , 2020
मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों और कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर जारी चिंताओं के बीच कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स जहां शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक लुढ़क गया। वहीं, निफ्टी भी 99.90 अंक या 0.75 प्रतिशत फिसलकर 13,228.50 पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved