आयुक्त ने जारी किए निर्देश… सीवरेज नेटवर्क के लिए शहरभर में खुदी पड़ी है सडक़ें… लोग परेशान
इंदौर। इन दिनों शहर की अधिकांश सडक़ें खुदी पड़ी हैं, क्योंकि सीवरेज नेटवर्क (Sewerage Network)को बेहतर करने के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) काम कर रहा है, जिसमें नाला टेपिंग (Nala Tapping) से लेकर आउटफॉल बंद करने के साथ पुरानी लाइनों को चार्ज भी किया जा रहा है। बीआरटीएस पर ही आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर विशालकाय गड्ढे खोदकर यह कार्य चल रहा है। शहरभर में 116 स्थानों पर निगम ने सडक़ें खोदी हैं, जिसे अब 25 फरवरी तक दुरुस्त कर दिया जाएगा। 20 से अधिक स्थानों पर तो निगम ने खुदी हुई सडक़ों की मरम्मत कर भी दी है।
निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां सीवरेज नेटवर्क (Sewerage Network) का काम पूरा हो गया है वहां पर तेजी से सडक़ों को सुधारने का काम भी शुरू कर दिया जाए। दरअसल अभी सडक़ों की खुदाई के चलते यातायात जाम होता है और लोगों को परेशानी उठाना पड़ रही है। सडक़ों के साथ-साथ कालोनियों के अंदर की सडक़ें भी खुदी पड़ी हैं। निगमायुक्त का कहना है कि 116 स्थानों पर खुदाई की गई है। दरअसल ड्रैनेज लाइन का काम चल रहा है, जिसके चलते ये खुदाई करना पड़ी। 20 जगह तो रेस्टोरेशन का काम पूरा हो गया है और अगले एक हफ्ते में यानी 25 फरवरी तक सभी जगह गड्ढों को भर दिया जाएगा। कल से इस काम में और गति लाई गई है। दरअसल नगर निगम ने पहली बार सीवरेज सिस्टम को बेहतर करने का यह अभियान शुरू किया है, जिसके चलते तिलक पथ, रामबाग, रेलवे स्टेशन, राजकुमार ब्रिज, पलासिया पुलिया के पास, खजराना, कनाडिय़ा रोड जैन मंदिर के सामने, नंदा नगर, आनंद बाजार, बड़ी ग्वालटोली, साउथ हाथीपाला, बैकुंठधाम कालोनी, ग्रेटर तिरुपति से लेकर बीआरटीएस कारिडोर पर भी जगह-जगह विशालकाय गड्ढे किए गए हैं, जहां पर 30-30 फीट गहराई में जाकर लाइनों को जोडऩे और चार्ज करने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते इन सभी क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हो रहा है और वाहन चालकों को भी परेशानी उठाना पड़ रहा है। हालांकि निगम का कहना है कि थोड़े दिन की दिक्कत है, लेकिन फिर आगे भविष्य में परेशानी नहीं होगी। दरअसल नगर निगम अपने ही पाप को धो रहा है, जो उसके ड्रैनेज लाइन डालते वक्त किए थे, जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार भी हुआ है। अभी नाला टैपिंग और सफाई के चलते पुराने किए गए गलत कार्यों की पोल भी खुल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved