• img-fluid

    लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए निकली निगम की टीमें, राशन दुकान वालों को फटकारा

  • April 10, 2021

    राजस्व विभाग के साथ-साथ निगम के अधिकारियों ने भी कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण
    इन्दौर। लॉकडाउन (Lockdown)का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस की टीमें चौराहों पर मैदान में डटी थीं तो वहीं निगम राजस्व विभाग (Corporation Revenue Department) के अधिकारियों की टीमें भी अलग-अलग क्षेत्रों में अफसरों के साथ निरीक्षण करने निकलीं। सुबह से कई स्थानों पर निरीक्षण कर राशन की दुकानों पर लगी भीड़ को देखकर अधिकारियों ने संचालक को फटकार लगाई। पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से लेकर दूध, दवाई (Medicine) और राशन की दुकानें खुली रहीं और निगम की जीपों से चौकसी भी हो रही थी।


    कल बाजारों में भीड़ के चलते निगम ( Corporation) की टीमों ने भी जमकर कार्रवाई अभियान चलाया और करीब 2 हजार से ज्यादा स्पॉट फाइन (Spot Fine) किए। साथ ही कई दुकानों को सील करने की कार्रवाई की। बाजारों में कल शाम को उमड़ी भीड़ इस तरह जमा हो गई थी कि निगम जीपों से की जा रही मुनादी को नजरअंदाज किया जा रहा था। मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में शाम को भीड़ बढऩे पर निगम के साथ-साथ पुलिस की टीमों ने भी मोर्चा संभाला और लोगों को फटकार लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे थे। नंदलालपुरा सब्जी मंडी से लेकर जवाहर मार्ग तक के हिस्से में कई जगह सडक़ों पर अत्यधिक वाहनों के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही थी। आज सुबह लॉकडाउन के बाद जहां पुलिस की टीमें प्रमुख चौराहों पर मोर्चा संभाले हुए थीं, वहीं निगम की टीमें भी अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर राशन, दवाई और दूध (Milk) की दुकानों के साथ-साथ पेट्रोल पंपों के आसपास भी निरीक्षण कर स्थिति पर निगाह रखे हुए थीं। मध्य क्षेत्र के इलाकों में आज सुबह राशन और किराने की दुकानों पर भीड़ लगी होने के चलते जवाहर मार्ग, मच्छी बाजार क्षेत्र में निगम के राजस्व अधिकारियों ने दुकान संचालकों को फटकार लगाई और कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करें। दुकानों पर भीड़ रहने पर दुकानें सील की जाएंगी।

    Share:

    हां... हम कांग्रेसी खाते हैं, लेकिन लोगों के काम दबंगता से करते भी हैं

    Sat Apr 10 , 2021
        अग्निबाण की लाइव चुनावी रिपोर्टिंग और महेश जोशी की बेबाकी… पहले नाराज हुए, फिर कायल भी इन्दौर, राजेश ज्वेल। 1999 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अग्निबाण के प्रबंध सम्पादक राजेश चेलावत ने एक फैसला किया कि हम प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय से आने वाले प्रेस नोट और उनके जनसम्पर्क को नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved